छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक 12 मार्च को

दुर्ग / मिशन वात्सल्य के अंतर्गत जिला स्तर पर शासकीय बाल देख-रेख संस्थाओं तथा किशोर न्याय बोर्ड/बाल कल्याण/बालक कल्याण समिति, चाईल्ड हेल्पलाईन यूनिट एवं रेल्वे स्टेशन पर चाईल्ड हेल्पलाईन डेस्क हेतु जारी रिक्त पदों के पद पूर्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की विभागीय चयन समिति द्वारा स्कूटनी/परीक्षण के उपरांत आवेदकों की पात्र-अपात्र सूची दावा-आपत्ति जारी किये जाने हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक 12 मार्च 2025 को प्रातः 10.30 कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला दुर्ग के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित की गई है। समिति के सभी सदस्यों को उक्त बैठक में उपस्थिति हेतु अनुरोध किया गया है।

भारत सरकार की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना

दुर्ग / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 12 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में निःशुल्क पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक कार्य दिवस में भी इच्छुक आवेदक कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में आकर 31 मार्च 2025 तक प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना हेतु अपना निःशुल्क पंजीयन करवा सकते है।

योजना में भागीदारी हेतु 21 से 24 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 10, 12वी, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. अथवा स्नातक उत्तीर्ण हो किन्तु पूर्णकालिक शिक्षा ग्रहण न कर रहा हो एवं पूर्णकालिक रोजगार में संलग्न न हो अपना पंजीयन करवा सकते है।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार पंजीयन हेतु इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस राशन कार्ड), फोटो, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व समस्त दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button