
दुर्ग पुलिस की सटीक कार्यवाही, सशक्त एप से हुआ खुलासा
दुर्ग पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सशक्त एप जारी किया गया है, जिससे चोरी हुए वाहनों की जानकारी तुरंत प्राप्त की जा सकती है। पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से) के मार्गदर्शन में इस एप का उपयोग बढ़ाया जा रहा है।
बाइक पेट्रोलिंग के दौरान लावारिस बाइक बरामद
दिनांक 02 मार्च 2025 को थाना क्षेत्र में बाइक पेट्रोलिंग के दौरान बैगापारा, दुर्ग में लावारिस अवस्था में खड़ी एक बाइक (पैशन प्रो, वाहन क्रमांक CG 05 CH 2083) पुलिस को संदिग्ध लगी। सशक्त एप के जरिए जांच करने पर पता चला कि यह वाहन थाना छावनी के अपराध क्रमांक 76/2025 से संबंधित चोरी की बाइक थी।
पुलिस टीम ने दिखाई तत्परता
इस मामले में थाना प्रभारी विजय कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें प्र.आर. योगेश चंद्राकर, आरक्षक उत्कर्ष सिंह, प्रशांत पाटनकर और आरक्षक नवीन यादव का सराहनीय योगदान रहा।
वाहन चोरी के खिलाफ पुलिस की बड़ी पहल
दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला (भा.पु.से) के निर्देशानुसार चोरी हुए वाहनों की तेजी से खोजबीन और कार्रवाई के लिए सशक्त एप का उपयोग बढ़ाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में यह अभियान लगातार जारी है।
अपराध नियंत्रण में सशक्त एप बना पुलिस का हथियार
सशक्त एप के जरिए चोरी हुए वाहनों की पहचान तेज़ी से की जा रही है, जिससे अपराध पर लगाम लग रही है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे