मनोरंजन

उस्ताद जाकिर हुसैन का 73 की उम्र में निधन, US अस्पताल में थे भर्ती; इस बीमारी ने ले ली जान….

Zakir Hussain Passes Away: दुनिया भर में मशहूर तबला वादक और संगीतकार उस्ताद उस्ताद जाकिर हुसैन का रविवार, 15 दिसंबर को सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया. तबला वादक और संगीत जगत की महान हस्ती ने 73 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें दिल और ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं थीं, जिन्होंने बाद में गंभीर रूप ले लिया था.

उन्हें अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने आईसीयू में दम तोड़ दिया. उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उस्ताद जाकिर हुसैन लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. हाल ही में उनकी दिल की धमनियों में रुकावट के कारण डॉक्टरों ने स्टेंट लगाया.

उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि वे काफी समय से हाई ब्लड प्रेशर (बीपी) की समस्या का सामना कर रहे थे. जाकिर हुसैन के निधन की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध और शोकमग्न कर दिया. सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई उनको श्रद्धांजलि दे रहा है. कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने भी एक्स हैंडल पर उनको उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट लिखा है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button