आम लोगों को डरा धमका रहा था आरोपी, धारदार तलवार बरामद
दुर्ग की सिटी कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराकर लोगों को धमकाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से धारदार तलवार जब्त की गई।
घटना का विवरण
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जैन मंदिर रोड, डॉ. तिवारी क्लीनिक के सामने एक युवक धारदार तलवार के साथ लोगों को डरा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा और नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी विजय यादव के नेतृत्व में एक टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।
गिरफ्तार आरोपी का परिचय
गिरफ्तार आरोपी का नाम विनोद ढीमर (उम्र 19 वर्ष) है, जो सरस्वती नगर, दुर्ग का निवासी है। पुलिस ने आरोपी से तलवार जब्त कर उसे गिरफ्तार किया।
कानूनी कार्यवाही
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 625/2024 के तहत धारा 25 और 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में सउनि किरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सुनील सोनी, आरक्षक चेतन साहू, राधेलाल चंद्राकर, और संजीव सोनी की अहम भूमिका रही।
वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देशन
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे