छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

अवैध चाकू रखने वाले आरोपी की गिरफ्तारी: पुलिस ने किया महत्वपूर्ण खुलासा…

भिलाई – छावनी थाना क्षेत्र में एक युवक को अवैध धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम जे. पवन उर्फ ब्रुसली है, जो सुन्दर नगर कैम्प 01 भिलाई का निवासी है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा 21 नवंबर 2022 को एक अभियान की शुरुआत की गई थी, जिसमें अवैध हथियार रखने वालों की सूचना देने पर 1000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई थी।

मुखबिर की सूचना से पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक नागरिक द्वारा इंस्टाग्राम पर एक युवक की चाकू के साथ फोटो अपलोड करने की सूचना मिली। इस पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर की अगुवाई में छावनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी जे. पवन उर्फ ब्रुसली को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू बरामद किया।

आरोपी पर दर्ज हुआ मामला

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय आयुध अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में सउनि विनय रजक, आरक्षक विकास सिंह और तालेन्द्र चन्द्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button