‘12वीं फेल’ को लेकर विदु विनोद चोपड़ा का बड़ा दावा, ‘ऑस्कर’ में भेजे जाने पर बोले- ‘हॉलीवुड स्टार्स चाहते थे..’
Vidhu Vinod Chopra Film 12th Fail: पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ’12वीं फेल’ ने पूरे देश में का ध्यान खींचा था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ये फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर बनी है. इस फिल्म की कहानी अनुराग पाठक के उपन्यास ‘ट्वेल्थ फेल’ से प्रेरित है, जिसमें मनोज कुमार शर्मा के संघर्षों और उनके मुश्किल सफर के बारे में बताया गया कि कैसे उन्होंने जिंदगी की चुनौतियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल किया.
इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने किया था. फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों की बीच अपनी गहरी छाप छोड़ी थी. कई लोगों का मानना था कि इस फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजा जाना चाहिए. इस पर विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी राय जाहिर की. उन्होंने बताया कि कई लोगों ने सुझाव दिया था कि विक्रांत मैसी की ये फिल्म भारत का ऑस्कर में रिप्रेजेंट करने लायक है. हाल में इसको लेकर उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे