छत्तीसगढ़दुर्ग

ऑडिट सप्ताह समारोह 2024 का शुभारंभ

भिलाई- भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग के वाणिज्यिक लेखापरीक्षा कार्यालय, भिलाई द्वारा आयोजित ऑडिट सप्ताह समारोह 2024 का शुभारंभ संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में 20 नवम्बर 2024 को मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, निदेशक (ऑडिट कार्यालय) एम एस डहरिया, वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी सुधीर हरने सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

ऑडिट सप्ताह समारोह 2024 का शुभारंभ

मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने उद्बोधन में ऑडिट की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्कूली परीक्षा भी ऑडिट का ही स्वरूप होता है। ऑडिट द्वारा कार्यों का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मूल्यांकन किये जाने से हेलीकॉप्टर व्यू मिलता है। ऑडिट और ऑडिटी का सम्बन्ध प्रोफेसनल होना चाहिए।

ऑडिट कार्यालय के निदेशक एम एस डहरिया ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए नियंत्रक-महालेखा परीक्षक (कैग) के 166 वर्षों के इतिहास एवं संवैधानिक स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने कहा की कैग, भारत का सुप्रीम ऑडिट संस्थान है जो लोकहितार्थ एवं सत्यनिष्ठा के आदर्श वाक्य को चरितार्थ करता है।

ऑडिट सप्ताह समारोह 2024 का शुभारंभ ऑडिट विभाग के वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी सुधीर हरने द्वारा ऑडिट सम्बन्धी प्रस्तुति दी गई। उन्होंने ऑडिट की व्याख्या करते हुए कहा कि ऑडिट, तीन मुख्य स्तंभ मंडन, खंडन एवं संश्लेषण पर आधारित है।

कार्यक्रम में उपस्थित ऑडिट इकाइयों के अधिकारियों छत्तीसगढ़ ईस्ट रेलवे लिमिटेड, रायपुर की चीफ फाइनेंसियल आॅफिसर सुश्री प्रियंका तन्ना, एनएसपीसीएल भिलाई के महाप्रबंधक आलोक सिंह और भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ ए के पंडा द्वारा ऑडिट सम्बंधित अनुभव साझा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी  जितेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा किया गया। वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी चितरंजन सारंगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button