अपराधछत्तीसगढ़रायपुर

आधी रात कड़ी सुरक्षा के बीच कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू रायपुर पहुंचा…

रायपुर। कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को आधी रात कड़ी सुरक्षा में झारखंड से रायपुर लाया गया। इस ऑपरेशन में झारखंड और छत्तीसगढ़ के 30 से अधिक पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा प्रदान की। अमन साहू को प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाया गया है और उसे फिलहाल रायपुर क्राइम ब्रांच के ऑफिस में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। आज पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेने की मांग करेगी।

अमन साहू पर रायपुर के तेलीबांधा इलाके में जुलाई 2024 में एक कारोबारी के ऑफिस के बाहर गोलीबारी कराने का आरोप है। इस मामले में पहले ही पुलिस ने गैंग की एक महिला सदस्य समेत 12 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब पुलिस अमन साहू से इस घटना से जुड़े और भी महत्वपूर्ण सुराग हासिल करना चाहती है।

झारखंड में दर्जनों मामलों में आरोपी

अमन साहू के खिलाफ झारखंड में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। झारखंड के विभिन्न कोर्ट में नियमित रूप से उसकी वर्चुअल पेशी होती है। अमन के खतरनाक आपराधिक इतिहास को देखते हुए गिरिडीह जेल प्रशासन ने उसकी सुरक्षा का हवाला देकर कई बार प्रोटेक्शन वारंट से उसे भेजने से इंकार किया था।

तेलीबांधा गोलीकांड की पूरी घटना

13 जुलाई 2024 को तेलीबांधा में स्थित पीआरए ग्रुप के ऑफिस के बाहर पल्सर बाइक पर आए दो शूटरों ने अचानक फायरिंग कर दी। इस घटना से कारोबारी के ड्राइवर और कर्मचारी घबरा गए और जान बचाने के लिए ऑफिस के अंदर भागे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए। इस गोलीबारी के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी की और आरोपी शूटरों की बाइक को भी बरामद किया।

पुलिस ने झारखंड और पंजाब में स्पेशल टीम गठित कर इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच की। अब तक इस केस में कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और अमन साहू की गिरफ्तारी से पुलिस को और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button