अन्‍यछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

पीबीएस विभाग द्वारा एनर्जी आइसोलेसन सुरक्षा मानक पुस्तिका का विमोचन….

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में ‘सुरक्षा के प्रति शून्य सहिष्णुता’ की नीति को लगातार आत्मसात करते हुए, समय-समय पर अलग-अलग विषयों पर सुरक्षा मानकों (स्टैंडर्ड्स) का संकलन किया जाता रहा है। इसी क्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के शक्ति एवं वायु प्रवाह केंद्र (पॉवर एंड ब्लोइंग स्टेशन) विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा मानदंडों के अंतर्गत, उर्जा विलगाव (एनर्जी आइसोलेसन) क्रियान्वयन विषय पर एक प्रतिवेदन तैयार किया है, जिसे संकलित कर एक विवरणिका पुस्तक के तौर पर प्रस्तुत किया गया है।

इस विवरणिका का विमोचन साप्ताहिक समन्वय बैठक के दौरान, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार द्वारा दिनांक 17 जून 2024 को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) के सभागार में किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (पॉवर फैसिलिटीज) श्री राजीव पाण्डेय ने पुस्तक की पांच प्रति विमोचन हेतु कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार को सौपीं।

पुस्तक विमोचन के बाद कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य के सफल कार्यान्वयन के लिए पॉवर एंड ब्लोइंग स्टेशन विभाग को हार्दिक बधाईयाँ एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी और अपने उद्बोधन में कहा, कि यह अत्यंत गर्व का विषय है कि पॉवर एंड ब्लोइंग स्टेशन विभाग द्वारा एनर्जी आइसोलेसन के सुरक्षा मानकों को विभाग में सफलता पूर्वक लागू कर लिया गया है। पीबीएस विभाग में एनर्जी आइसोलेसन मानकों के सफल क्रियान्वयन ने यह दर्शाया है कि संयंत्र के अन्य विभाग भी इसे अपनाकर सुरक्षा मानकों को लागू कर सकते हैं। इसे अपनाने से न केवल हमारे कार्मिकों और उपकरणों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि एक सुरक्षित कार्यस्थल एवं वातावरण का भी निर्माण होगा।

पुस्तक अनावरण के समय इस बैठक में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ) प्रबीर कुमार सरकार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) असित साहा, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा व अग्निशमन सेवाएँ) प्रवीन राय भल्ला, महाप्रबंधक प्रभारी (पीबीएस एवं पीईएम) संजय निखार, महाप्रबंधक (पीबीएस-टर्बाइन) अभय कुमार, महाप्रबंधक (पीबीएस-विद्युत) पी कृष्णमोहन, विभागीय सुरक्षा अधिकारी तरुण कुमार दत्ता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button