पत्रकार के साथ किये गए दुर्व्यवहार पर मांगी माफ़ी…

दुर्ग – दुर्ग पुलिस के द्वारा लगातार अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, वही अवैध कबाड़ का कारोबार इन दिनों अखबार और टीवी चैनलों की सुर्खियाँ बना हुआ है, फलस्वरूप लगातार प्रकाशित ख़बरों से अवैध कारोबारी तिलमिलाए हुए है।
ऐसे ही कुछ कबाड़ कारोबारियों ने रिपोर्टिंग करते हुए कुछ पत्रकारों को घेरकर झूठा आरोप लगाते और दुर्वव्हार करते हुए विडियो बनाया और कुछ लोगाें के साथ साझा किये होने के कारण इस घटना का विडियो किसी तरह एक तथाकथित फर्जी पत्रकार को मिल गया और वो इस विडियो को दूसरे नजरिए से वायरल कर दिया। जिसको लेकर दुर्ग जिले में पत्रकारिता की चर्चा का बाज़ार गर्म होने लगा था। तब विडियो की सच्चाई जानने, आरोप लगा रहे व्यक्ति से कुछ पत्रकारों ने मुलाक़ात करके वीडियो के बारे में की। तब आरोप लगा रहे व्यक्ति ने बगैर पूरी जानकारी के ग़लतफ़हमी में किये गए दुर्व्यवहार पर शर्मिंदगी महसूस करते हुए माफी मांगी एवं दोबारा इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न होने की बात कही ।