छत्तीसगढ़भिलाईरायपुर

बीएसपी में सीटीवाईएम 2023-2024 संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता घोषित…

भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित “डायरेक्टर इन्चार्ज ट्रॉफी फाॅर यंग मैनेजर्स 2023-24” एवं ”चेयरमैन ट्रॉफी फाॅर यंग मैनेजर्स” (सीटीवाईएम) के इकाई स्तरीय प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया है। संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिता में सोनल श्रीवास्तव, प्रबंधक (आरसीएल), सिद्धार्थ राॅय, प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) और विनय कुमार पवार, उप प्रबंधक (एलडीसीपी/आरएमपी-3) की टीम को विजेता घोषित किया गया है। इस वर्ष की प्रतियोगिता का विषय “ईएसजी परिपालन से सेल के लिए सस्टेनेबल भविष्य-चुनौतियाँ व आगे की राह” (Sustainable Future through ESG Adoption-Challenges & Way Forward for SAILa) है।

विजेता टीम अब एमटीआई, रांची में आयोजित होने वाले चेयरमैन ट्रॉफी फाॅर यंग मैनेजर्स (सीटीवाईएम) 2023-24 में भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई) में सेल के सभी एकीकृत इस्पात संयंत्रों एवं इकाइयों की विजेता टीमों द्वारा तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे।

इस संयंत्र स्तरीय प्रतियोगता डायरेक्टर इंचार्ज/चेयरमेन ट्रॉफी फाॅर यंग मैनेजर्स (सीटीवाईएम) 2023-24 में प्रथम उपविजेता का स्थान आशीष पाण्डेय प्रबंधक (यूआरएम), नागेश्वरा राव प्रबंधक (यूआरएम) की टीम ने प्राप्त किया और द्वितीय उपविजेता का स्थान हिमांशु वर्मा प्रबंधक (एसएमएस-3), ऐमान अली प्रबंधक (ईएमडी) तथा उमेश मलयथ सहायक महाप्रबंधक (ओपी-2) की टीम ने प्राप्त किया था।

संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 5 टीमों द्वारा तकनीकी पेपर प्रस्तुत किया गया था। जिसका मूल्यांकन 14 फरवरी 2024 को चयन समिति के समक्ष किया गया। बीएसपी टीमों द्वारा यूनिट स्तर की प्रस्तुतियों के लिए निर्णायकगणों में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटिस) राजीव पाण्डेय और प्रोफेसर (एनआईटी, रायपुर) डाॅ समीर बाजपेयी शामिल थे। मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एंड बीई) सुश्री निशा सोनी कार्यक्रम के संयोजक के रूप में शामिल थी।

प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा प्रबंधकों में रीडिंग और प्रबंधन अवधारणाओं द्वारा उनके आत्म-विकास को प्रोत्साहित करना है। विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 15,000 रुपये के नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र के साथ डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी फाॅर यंग मैनेजर्स प्रदान किया जाएगा। प्रथम उपविजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 10,000 रुपये नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र तथा द्वितीय उपविजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 5,000 रुपये नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। विदित हो कि सेल स्तरीय प्रतियोगिता में पात्रता हासिल करने हेतु संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। संयंत्र स्तर पर प्रथम आने वाली टीम को एमटीआई, रांची में होने वाले सेल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पात्रता प्राप्त होती है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button