कैरियररोजगार

Indian Army Bharti: आर्मी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन में 381 पदों पर होगी भर्ती…

Indian Army Bharti : उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद आर्मी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय सेना की तरफ से इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) ने 381 पदों पर भर्ती निकली है. इसमें इच्छुक और योग्य अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला इंजीनियरिंग स्नातकों और भारतीय सशस्त्र बल रक्षा कर्मियों की विडोज से शामिल होने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अभ्यर्थियों को यह आवेदन ऑनलाइन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन द्वारा शुरू कर दी गई है.

381 पदों पर होगी भर्ती

इच्छुक उम्मीदवार को इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट join Indianarmy.nic.in पर आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी हैं. ये भर्ती 381 पदों पर होगी, इसमें 350 रिक्तियां एसएससी (टेक) पुरुषों के लिए, 29 एसएससी (टेक) महिलाओं के लिए और 2 पद रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए हैं.

ये नियम भी जाने

इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) पुरुष, महिला उम्मीदवारों के लिए आयु 01 अक्टूबर 2024 तक 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. भारतीय सशस्त्र की विधवाओं के लिए 1 अक्टूबर 2024 को अधिकतम 35 साल की अनुमति है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स पास कर चुके हो या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम साल में हैं, वे आवेदन करने के लिए पात्र होंगे. चयनित उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम शुरू होने की तारीख या प्री-कमीशन ट्रेनिंग अकादमी (पीसीटीए) में रिपोर्टिंग की तारीख से लेफ्टिनेंट के पद पर शॉर्ट सर्विस कमीशन दिया जाएगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button