दुर्ग / कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रति सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल करने को कहा। आज जनदर्शन में 112 आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर जनदर्शन में पाटन निवासी कृषक ने खेत में पानी एवं रास्ता दिए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि अनावेदक के खेत से होकर मेरे खेत में नहर पानी जाता है। वर्तमान में अनावेदक द्वारा मेरे खेत में आने जाने वाले रास्ते एवं नहर पानी को ले जाने नही दिया जा रहा है, जिसके कारण वह कृषि कार्य करने में असमर्थ है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार पाटन को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
इसी प्रकार बोरी निवासी ने स्वयं की शेष कृषि भूमि पर अनावेदक द्वारा आम रास्ता बनाए जाने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मेरे जीविका का एकमात्र साधन कृषि भूमि है, जिससे मै अपने परिवार का भरण पोषण करता हूॅ। किन्तु अनावेदक द्वारा मेरे शेष बची कृषि भूमि पर बिना किसी न्यायलयीन आदेश व विधिक कार्यवाही के कृषि भूमि पर आम रास्ता बना लिया गया है, जिसके कारण हमेशा अशांति का माहौल बना रहता है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार बोरी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
कैलाश नगर वार्ड-19 के कॉलोनीवासियों ने आम रास्ते को रोककर भवन निर्माण किए जाने की शिकायत लेकर पहुंचे कॉलोनीवासियों ने बताया कि आम रास्ता को रोककर अन्य व्यक्ति द्वारा भवन निर्माण किया जा रहा है, जिससे कॉलोनीवासियोंको आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि 40-50 वर्षो से आम रास्ता से आना जाना चल रहा था। यदि भवन निर्माण आम रास्ता को छोड़कर बनाया जाए तो कॉलोनीवासियों को परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार नजूल दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
भटगांव सरपंच ने शासकीय प्राथमिक शाला भवन भटगांव का जीर्णोद्धार के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला भटगांव भवन अत्यंत जर्जर की स्थिति में है, वर्तमान मंे भवन में कक्षा का संचालन किया जा रहा है। जर्जर होने के कारण भविष्य में कभी भी घटना घटने की संभावना बनी रहती है। इस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने को कहा। साथ ही अवैध कब्जा, बटंवारा, आर्थिक सहायता, सीमांकन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड सहित अन्य आवेदन जनदर्शन में प्राप्त हुए। इन सभी आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे