छत्तीसगढ़दुर्ग

आज की ताजा खबर: छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

23 फरवरी को जिला नियमितिकरण प्राधिकारी की बैठक हुई सम्पन्न

– बैठक में निर्मित 400 प्रकरणों हेतु 4 करोड़ 4 लाख 79 हजार 323 रूपये की राशि निर्धारित की गई

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में 23 फरवरी को जिला नियमितिकरण प्राधिकारी की बैठक हुई। जिसमें समिति के सदस्य सचिव एवं संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग द्वारा 398 प्रकरण प्रस्तुत किये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक दुर्ग, आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई, आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग, आयुक्त नगर पालिक निगम, भिलाई-चरोदा, एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद जामुल उपस्थित थे।

बैठक में प्रस्तुत कुल 398 प्रकरणों को नियमितिकरण योग्य पाया गया जिसमंे नगर पालिक निगम भिलाई के कुल 206 प्रकरण, नगर पालिक निगम, दुर्ग के कुल 82 प्रकरण, नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा के कुल 65 प्रकरण, नगर पालिक निगम रिसाली के 30 प्रकरण, नगर पालिका परिषद कुम्हारी के 04 प्रकरण, नगर पालिका परिषद जामुल के 03 प्रकरण, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के 04 प्रकरण, नगर पंचायत उतई के 01 प्रकरण, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दुर्ग के 01 एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाटन के 02 प्रकरण शामिल हैं। कुल निर्मित 400 प्रकरणों में 4 करोड़ 4 लाख 79 हजार 323 रूपये की शास्ति निर्धारित की गई है।

जिले में शिशु संरक्षण माह विटामिन-ए अनुपुरक कार्यकम 28 फरवरी से 31 मार्च तक आयोजित किया जाएगा

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिले में 0 से 05 वर्ष के 191035 बच्चें है। जिसमे 09 माह से 5 वर्ष के 162380. बच्चों को विटामिन ’ए’ सिरप एवं 06 माह से 05 वर्ष के 171931 .बच्चों को आयरन सिरप पिलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जे.पी.मेश्राम एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में शिशु संरक्षण माह विटामिन-ए अनुपूरक कार्यक्रम जिले में 28 फरवरी से 31 मार्च तक आयोजित किया जाना है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने बताया शिशु संरक्षण माह अभियान के तहत जिले में 09 माह से 05 वर्ष के बच्चे ब्लाक धमधा से 25150, ब्लाक पाटन से 30861, ब्लॉक निकुम से 21531, शहरी दुर्ग से 25446, शहरी भिलाई से 59392 जिले में कुल 09 माह से 05 वर्ष के162380 बच्चों को विटामिन सिरप पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है, एवं जिले के ब्लाक धमधा से 06 माह से 05 वर्ष 26629 ब्लाक पाटन 32676 ब्लाक निकुम 22797 शहरी दुर्ग 26943 ,शहरी भिलाई 62886, जिले में कुल 06 माह से 05 वर्ष के 171931 बच्चों को आयरन सिरप पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है ।

विटामिन-ए से बच्चों में रतौंधी, आयरन सिरप से एनीमिया, एवं कुपोषण आदि से बचाव किया जा सके । सत्र स्थल पर सभी का वजन लिया जाएगा, जिससे बच्चों के पोषण स्तर की जांच कर कुपोषित बच्चों को उम्र के आधार पर आहार सलाह तथा संपूरक आहार सेवाओं की जानकारी, अति गंभीर कुपोषित बच्चों को (एनआरसी) शिशु पुर्नवास केंदों में उपचार हेतु भर्ती किया जाना शामिल है। साथ ही नियमित टीकाकरण,ं गर्भवती महिलाओं की जांच एवं अन्य सेवाएं भी दी जावेगी। सत्र आयोजन का समय सुबह 9ः00 से 4ः00 बजे के बीच शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button