अपराधछत्तीसगढ़

ऑनलाइन गांजा बिक्री कर रही 2 महिला सिविल लाइन पुलिस के हत्थे चढ़ी…

बिलासपुर। नशेड़ी – गंजेडियो को कैशलेस भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराते हुए ऑनलाइन गांजा बेच रही महिला को सिविल लाइन पुलिस ने हिरासत में लिया है क्यू आर कोड से पेमेन्ट लेने वाली आरोपी महिला व एक अन्य से 2.5 किलो गांजा बरामद किया गया है मामले में धारा – 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Chhattisgarh Crimes

एसपी संतोष सिंह की नशे के विरुद्ध जारी मुहिम निजात अभियान के तहत सिविललाइन द्वारा पुलिस नशे के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है इसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना मिली कि कथित महिला ऑनलाइन पेमेंट लेकर गांजा बिक्री कर रही है सूचना पश्चात मंगला अस्पताल नर्मदा नगर पहुची।

पुलिस को आरोपी महिला शीतल बरेठ 36 वर्ष निवासी सिवनी जिला जांजगीर को क्यू आर कोड के माध्यम से पेमेंट लेकर गांजा बिक्री करती मिली जिसे पकड़ा गया आरोपी महिला की सहयोगी प्यारी बाई मानिकपुरी पति भुखऊ लाल मानिकपुरी उम्र 50 वर्ष सा दीनदयाल कालोनी को भी हिरासत में लिया गया सिविल पुलिस ने 2 मोबाईल व एक दुपहिया वाहन भी आरोपियो से जब्त किया है ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button