आज की ताजा खबर: छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

वक्फ बोर्ड के नामांतरण आवेदन के संबंध में भूमि अंतरण पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं
– सोशल मीडिया में प्रसारित भ्रामक जानकारियों के संबंध में जिला प्रशासन ने जारी किया प्रेस नोट
दुर्ग / सोशल मीडिया में एक खबर प्रसारित की गई है। इसमें आधे दुर्ग शहर में वक्फ बोर्ड का दावा कहते हुए वायरल खबर प्रसारित की जा रही है। इसे संज्ञान में लेते हुए दुर्ग जिला प्रशासन ने एक प्रेस नोट जारी किया है। प्रेस नोट में इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई ने बताया कि खसरा नंबर 21/2, 21/3, 29/2, 146/4, 109 निजी भूमि स्वामी के नाम पर दर्ज है।
उक्त खसरे को छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड रायपुर के नाम पर नामांतरण के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छग राज्य वक्फ बोर्ड रायपुर द्वारा आवेदन किया गया है। उनके द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर वर्तमान में कोई भूमि अंतरण की कार्रवाई नहीं की गई है। उक्त आवेदन पर नियमानुसार परीक्षण के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि भ्रामक सूचनाओं से दूर रहें।
गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव के लिए प्रविष्टियां 18 नवम्बर तक आमंत्रित
दुर्ग / अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की पारम्परिक लोक कला यथा लोकगीत, लोक गायन लोक नृत्य (पंथी, पंडवानी, भरथरी) सहित पारम्परिक लोक वाद्य प्रतिभा की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करने गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव वर्ष 2022-23 का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए प्रविष्टियां आगामी 18 नवम्बर तक कार्यालयीन समय 5 बंजे तक आमंत्रित की गई हैं। जिले में निवासरत अनुसूचित जाति के नर्तक दल, लोक कला जत्था का पूर्ण विवरण, पारम्परिक कला के माध्यम से चेतना जागृत करने तथा सामाजिक उत्थान के लिए कार्य किए गए हैं तो उसका विवरण देते हुए प्रविष्टि में उल्लेख करना होगा। साथ ही प्रविष्टिकर्ता के उत्कृट कार्य से संबंधित लेख आदि प्रकाशित हुआ हो तो उसकी प्रतियां संलग्न कर कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास में सम्पर्क कर प्रविष्टि जमा करा सकते हैं अथवा इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मिशन स्तर पर पंचायत विकास योजना की तैयारी
दुर्ग / ग्राम पंचायत विकास योजना (जी.पी.डी.पी) जिला पंचायत सभाकक्ष में 15 नवंबर से 16 नवंबर 2022 तक 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत में विकास योजना में 29 विषयों से संबंधि कार्यो को सम्मिलित करते हुये कार्ययोजना का निर्माण किया जाना है जिसमें प्रमुख्य रूप से मास्टर ट्रेनर्स मुकेश वासनिक, सहा. उद्यान विस्तार अधिकारी तामेश्वर साहू जि.प. दुर्ग कु. प्रभा धु्रव संकाय सदस्य, मनोज देवांगन एडीईओं रहें।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सभी नोडल प्रतिभागियो को सबकी योजना, विकास जन अभियान चला कर निर्वाचित प्रतिनिधियों समुदायों लाईन विभाग के मैदान स्तर पर के कार्यकताओं, स्व-सहायता समुह के सदस्यों सामुदायिक संगठकों और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं की स्वैच्छिक भागिदारी के साथ मिशन स्तर पर पंचायत विकास योजना की तैयारी होगी साथ ही एक प्रभावी रणनीति है। जनअभियान योजना 2 अक्टूबर 2022 से सबकी योजना- सबका विकास के रूप में शुरू किया गया है और यह 31 जनवरी 2023 तक होगा।अभियान के दौरान अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना, जनपद पंचायत विकास योजना एवं विकास योजना तैयार करने के लिए ग्राम सभा एवं वार्डसभा व महिलासभा तथा बालसभा जनपद सभा योजना बनाई जाऐगी।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जनअभियान योजना के पंचायतों में सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के 9 थीम (विषयों) को कवर करते हुए संविधान की 11वीं अनुसूची के सभी 29 विषयों को सम्मिलित करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 की योजना तैयार करना रहेगा।
ग्राम पंचायत डेव्हलपमेंट प्लान के निर्माण में स्थानीय सतत् विकास के जैसे थीम -01 गरीबी मुक्त ग्राम पंचायत- जिसमें गरीबी का अंत करने हेतु उन्नत आजीविका एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध हो। थीम – 02 स्वस्थ ग्राम पंचायत- जिसमें सभी के लिए उन्नत एवं आधुनिक तकनीक की सुविधाएं उपलब्ध हों, थीम -03 बाल हितैसी ग्राम पंचायत जिसमें बालक- बालिकाओं के शारीरीक मानसिक एवं बौधिक विकास हेतु उन्नत एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हों, थीम – 04 परिस्थितिकीय तंत्र के संरक्षणयुक्त ग्राम पंचायत- जिसमें पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन, उन्नत एवं जैविक कृषि को प्रोत्साहन आदि कि व्यवस्था की गई, थीम – 05 स्वच्छ एवं हरियाली युक्त ग्राम पंचायत – जिसमें प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण स्वच्छ जलवायु का निर्माण और जो अक्षय ऊर्जा से परिपूर्ण हो, थीम – 06 आत्मनिर्भर ढ़ांचायुक्त ग्राम पंचायत बुनियादी जिसमें जनयोजना अभियान की गतिविधिया पंचायत- जिसमें खाद्यान की सुरक्षा रोजगार के संसाधन लैंगिक समानता अधोसंरचना एवं सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न उपाय उपलब्ध हों, थीम – 08 सुशासन युक्त ग्राम पंचायत – जिसमें लोगों को सभी प्रकार कि सुविधाएं एक निश्चित समय के पूर्व प्राप्त हो जाती हो, सभी योजनाओं एवं आवश्यक सेवाओं का लाभ बिना किसी रूकावट के प्राप्त होता हो, 09 लैंगिक समतुल्यता युक्त ग्राम पंचायत- जिसमें महिला सशक्तिकरण, बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण, थर्ड जेंडर को समानता का अधिकार प्रदान किया गया हो।
प्रशिक्षण शामिल रहे सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारी सभी लाईन विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभााग के अधिकारी उपस्थित रहे।
शासकीय पॉलीटेक्निक में नव-प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु इनडक्शन कार्यक्रम का आयोजन
दुर्ग / जिले के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में तीन सप्ताह के इनडक्शन कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम 14 नवंबर को आयोजित किया गया। इसमें संस्था के 350 नव-प्रवेशित छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रथम सेमेस्टर के प्रभारी डॉ. रचना सिंह ने छात्र एवं छात्राओं को संस्था के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य, प्रकाश कुमार पाण्डेय द्वारा छात्र एवं छात्राओं को संबोधित किया गया। उन्होंने इस विषय पर जोर दिया कि डिप्लोमा के पश्चात् किसी भी छात्र के पास तीन विकल्प उपलब्ध रहेंगे- कैम्पस सेलेक्शन, उच्च शिक्षा और स्वयं का रोजगार व स्टार्टअप। सत्र 2021-22 का प्लेसमेंट जो कि 200 से ऊपर है छात्र एवं छात्राओं से साझा किया। जिससे की छात्र अपनी समस्याएं एवं मैंटर टीचर से साझा कर सकेंगे।
साथ ही प्राचार्य ने सभी छात्रों को शासकीय पॉलीटेक्निक, में प्रवेश प्राप्त करने की बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. साजी चाको विभागाध्यक्ष-विद्युत, डॉ. हिमानी अग्रवाल विभागाध्यक्ष- इलेक्ट्रानिक्स एवं संस्था के व्याख्यातागण उपस्थित थे। इस अवसर पर द्वितीय वर्ष के छात्र एवं छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं जल संरक्षण पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
पुरदा में मध्यान भोजन योजना के क्रियान्वयन की जांच करेंगे जिला पंचायत सीईओ कलेक्टर ने दिए निर्देश
दुर्ग / जनदर्शन कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणाा ने जिले वासियों की समस्याएं सुनी। आज जनदर्शन में 151 आवेदन प्राप्त हुए जिसके निराकरण हेतु कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
पुरदा के रहवासियों ने जनदर्शन में अपनी समस्या रखी। उन्हांने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला छोटे पुरदा का मध्यान्ह भोजन संचालन स्व सहायता समूह के द्वारा विगत कई वर्षों से किया जा रहा हैं। चूकि स्व सहायता समूह पिछले 03 वर्षों से बंद हो चुका है वर्तमान में मध्यान्ह भोजन योजना के लाभांश के उपयोग व्यक्तिगत किया जा रहा है।
इस पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार ने जिला पंचायत सी.ई.ओ. को पूरे प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई, अरविंद एक्का, नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इसी प्रकार सिविक सेंटर नेहरू आर्ट गैलरी के बाजू में अस्थाई व्यवसायियों को स्थापित करने हेतु आवेदन दिया गया जिस पर कलेक्टर ने दुर्ग निगम आयुक्त रोहित व्यास को निर्देशित करते हुए कहा कि बी.एस.पी के साथ मीटिंग कर व्यापारियों के विस्थापन के लिए एक जगह का चिन्हांकन किया जाए और जब तक जगह पर निर्माण कार्य पूरा न हो जाए तब तक अस्थाई रूप से दुकान लगाने की व्यवस्था की जाए।
इसके अलावा भिलाई नेहरू नगर चौक में अवैध अतिक्रमण, कातुल बोर्ड निर्माणाधीन हमर क्लीनिक में विलंब, हॉकी एस्ट्रोटर्फ निर्माण आदि मामलों पर कलेक्टर ने जांच कर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे