
NHM Punjab Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंजाब (NHM Punjab) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NHM Punjab की आधिकारिक वेबसाइट nhm.punjab.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 नवंबर से शुरू होगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://nhm.punjab.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक NHM Punjab Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशनको भी चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 634 पदों को भरा जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 01 नवंबर
इंटरव्यू आयोजित करने की तिथि- 09-10 नवंबर
रिक्ति विवरण –
मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) -634 पद
विशेषता वार पोस्ट
मेडिसिन-103
सामान्य सर्जरी- 78
स्त्री रोग- 100
बाल रोग- 122
एनेस्थीसिया- 75
ऑर्थो-11
रेडियोलॉजी- 31
ईएनटी- 16
नेत्र विज्ञान- 16
त्वचा और वीडी- 24
मनश्चिकित्सा- 10
छाती और टीबी- 6
पैथोलॉजी- 12
माइक्रोबायोलॉजी- 5
सामुदायिक चिकित्सा-4
बीटीओ- 9
फोरेंसिक मेडिसिन-12
योग्यता मानदंड –
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता संस्थान से M.B.B.S की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त अपेक्षित स्पेशलिस्ट में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा पंजाब मेडिकल काउंसिल या भारत में किसी अन्य विधिवत गठित मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत और मैट्रिक स्तर तक पंजाबी का ज्ञान होना चाहिए.
वेतनमान –
चयनित उम्मीदवारों को 53100 + गैर अभ्यास भत्ता + महंगाई भत्ता + मकान किराया भत्ता
+ पीजी भत्ता और अन्य स्वीकार्य भत्ते दिए जाएंगें.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे