अपराधछत्तीसगढ़

घोटाला: यूनियन बैंक का खजांची गिरफ्तार, परिवार के खातों में रूपए किया था ट्रांसफर….

रायपुर। यूनियन बैंक के फरार खजांची को पुलिस ने धोकाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बैंक की करेंसी चेस्ट से पांच करोड़ 59 लाख 68 हजार रूपए अपने परिजनों के खातों में ट्रांसफर कर बैंक को चूना लगाया था। घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल ये पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। प्रियदर्शनी नगर में यूनियन बैंक है और बैंक के शाखा प्रबंधन सरोज कुमार टोप्पो ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, 21 अप्रैल को प्रार्थी के बैंक द्वारा करेन्सी चेस्ट प्रेषण के लिये भेजने नगदी रकम की गिनती की गई तो पता चला कि बैंक के करेंसी चेस्ट में राशि 5,59,68,259/-रूपये कम है। जिसकी जांच हेतु बैंक के अधिकृत अधिकारी को नियुक्त किया गया,

जिसने बताया कि बैंक में प्रधान खजांची एवं क्लर्क के पद पर पदस्थ किशन बघेल के द्वारा कपटपूर्वक अपने तथा अपने रिश्तेदारों के बैंक खातों में अलग-अलग तारीखों में नगदी रकम ट्रांसफर की है। पूछताछ के लिए किशन बघेल से संपर्क किया, लेकिन उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। इस प्रकार किशन बघेल द्वारा बैंक में करोड़ो रूपये की ठगी कर फरार हो गया। इसकी शिकायत थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 420, 409 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कराया गया।

इस घटना को SSP प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए ASP अभिषेक माहेश्वरी, ASP पश्चिम देव चरण पटेल को जाँच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने घटना के संबंध में प्रार्थी सहित बैंक के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर आरोपी की तलाश शुरू की। इस दौरान टीम के सदस्यों आरोपी किशन बघेल को गिरफ्तार किया गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button