भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने 19 सितंबर को एक लेटर जारी करके खुर्सीपार निवासी डी. काम राजू पिता डी. कामराजू पिता स्व. रजैय्या पता- क्वा. नं.-1 / जी, सड़क-37 जोन-2, वार्ड-50 खुर्सीपार भिलाई जिला-दुर्ग (छ.ग.) को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए है।
विधायक श्री यादव ने बताया कि कार्यालय कलेक्टर जिला-दुर्ग एवं नगर पालिक निगम भिलाई में होने वाली समस्त बैठको तथा कार्यों को लेकर बेहतर समन्वय बनाएं रखने के लिए डी काम राजू को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए है।
डी काम राजू के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर उन्होंने विधायक देवेंद्र यादव का आभार जताया और कहा कि वे पूरी निष्ठा और इमानदारी से काम करेंगे। विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने डीकाम राजू को पष्प भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर लोककर्म प्रभारी, एकांश बंछोर एमआईसी सदस्य नीता सिंह गेरा, जोन अध्यक्ष भूपेद्र यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी पटेल सहित खुर्सीपार क्षेत्र के सभी पार्षद व छाया पार्षद उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे