अंतरराष्ट्रीय

कब तक चीन पर शासन करेंगे शी जिनपिंग? इस नेता ने कर दी भविष्यवाणी…

वैश्विक राजनीति में जिन टॉप नेताओं का दबदबा माना जाता है उनमें चीनी राष्ट्रपति सही जिनपिंग का शुमार सबसे ऊपर है। वे चीन कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेता भी और साथ ही 2013 से चीन के राष्ट्रपति भी हैं।

कई बार बहस में इस बात का जिक्र होता है कि कबतक शी जिनपिंग चीन का नेतृत्व करेंगे। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी के दिग्गज नेता रहे केविन रुड ने भविष्यवाणी कर दी है कि जिनपिंग कब तक चीन के राष्ट्रपति बने रहेंगे।

‘अगले 10-12 सालों तक चीन पर शासन करेंगे’

दरअसल, नई दिल्ली में आयोजित मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (एमपी-आईडीएसए) में एक व्याख्यान के दौरान केविन रुड पहुंचे थे। केविन रुड को चीन के मामलों का बारीक विशेषज्ञ माना जाता है। रुड ने कहा कि शी जिनपिंग हमारे साथ कम से कम 2037 तक रहेंगे। वह 69 वर्ष के हैं और 2037 तक वह 84 वर्ष के होंगे।

चीन के मामलों के विशेषज्ञ केविन रुड

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शी चिनफिंग फिर से निर्वाचित होंगे और अन्य किसी वैकल्पिक उम्मीदवार की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें इस तथ्य को समझ लेना चाहिए कि शी जिनफिंग का शासन चीन लंबे समय तक रहेगा।

बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया को लेकर उनके नजरिए के बारे में समझने की आवश्यकता है। इसलिए सारी बातें समझ आ जाएंगी।

‘शी की रणनीतिक दृष्टि की एक कमजोर कड़ी’

केविन रुड ने हालांकि यह भी कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में उसके आर्थिक दल के चयन पर लोग निकटता से नजर रखेंगे। इस दल को अगले 10-15 वर्षों के लिए अर्थव्यवस्था को पुन: आकार देने का काम सौंपा जाएगा।

जिनपिंग के बारे में फिर फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता पर लगाम लगाए जाने के कारण शी की रणनीतिक दृष्टि की एक कमजोर कड़ी साबित हो सकता है। लेकिन फिर भी वे इससे निपट लेंगे।

‘चीन ने शानदार आर्थिक विकास किया’

चीन की विकास यात्रा के बारे में बात करते हुए रुड कहते हैं कि चीन ने 1980 के दशक में सुधारों की शुरुआत के बाद से शानदार आर्थिक विकास किया और देश के सकल घरेलू उत्पाद के 61 प्रतिशत हिस्से पर निजी क्षेत्र का नियंत्रण है।

उन्होंने कहा कि चीन ने निजी क्षेत्र पर लगाम लगाने के लिए निजी कंपनियों में पार्टी की समितियों को सम्मिलित करने जैसे तमाम शानदार निर्णय लिए हैं। बता दें कि इसी कार्यक्रम के दौरान केविन रुड की एक किताब का भी विमोचन हुआ है।

अपनी किताब ‘द अवॉइडेबल वॉर: द डेंजर्स ऑफ ए कैटस्ट्रोफिक कॉन्फ्लिक्ट बिटवीन यूएस एंड शी जिनपिंग्स चाइना’ के विमोचन के मौके पर उन्होंने संबोधन में कई बातें कही हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button