एलन मस्क का ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को फिर से किया जाएगा चालू, जाने क्यों?

वॉशिंगटन / ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने मंगलवार को कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को फिर से चालू किया जाएगा।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को उनके कुछ ट्वीट के चलते ब्लॉक कर दिया गया था। लेकिन ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने कहा कि जब ट्विटर की डील पूरी हो जाएगी
तो ट्रंप के अकाउंट को फिर से रीस्टोर कर दिया जाएगा। मस्क ने कहा कि मुझे लगता है कि नैतिक रूप से यह गलत फैसला है, एक हद तक यह बेवकूफी भरा फैसला है।
एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को स्थायी रूप से प्रतिबंधित करने के फैसले को गलत बताया और कहा कि हमेशा के लिए ट्विटर अकाउंट को बैन करना ट्विटर के भरोसे को कम करता है।
अगर ऐसे ट्वीट हैं जो गलत हैं या बुरे हैं, उन्हें डिलीट करने चाहिए, अस्थायी रूप से प्रतिबंधित करना चाहिए, जोकि सही फैसला है, लेकिन हमेशा के लिए प्रतिबंधित करना गलत है।
मुझे नहीं लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए बंद करना ठीक था। मुझे लगता है कि यह गलत फैसला था, उनकी आवाज को हमेशा के लिए ट्विटर पर बंद करना गलत है।
बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है। हालांकि ट्विटर पर प्रतिबंधित किए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह ट्विटर पर वापसी के मूड में नहीं हैं और ना ही वह फिर से ट्विटर पर आना चाहते हैं।
ट्रंप ने कहा कि अगर मेरा अकाउंट फिर से चालू भी हो जाता है तो भी मैं वहां वापस नहीं लौटूंगा। बता दें कि ट्रंप ने खुद का अपना सोशल मीडिया नेटवर्क ट्रूथ सोशल खोला है, जहां पर वह सक्रिय हैं।
पिछले हफ्ते इस तरह की भी खबरें सामने आई थीं कि ट्रंप के कहने पर ही मस्क ने ट्विटर को खरीदा था,लेकिन इन रिपोर्ट्स को मस्क ने खारिज करते हुए कहा कि इसको लेकर ट्रंप से कोई बातचीत नहीं हुई थी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com