
अहमदाबाद । गुजरात में एकबार फिर से भारी मात्रा में हेरोइन की खेप बरामद हुई है। शुक्रवार को गुजरात एटीएस और राजस्व खुफिया निदेशालय के एक जॉइंट ऑपरेशन के तहत अमरेली जिले के पीपावाव पोर्ट से तकरीबन 90 किलोग्राम हेरोइन जब्त हुई है,
जिसकी कीमत तकरीबन 450 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, इस पोर्ट पर पहुंचे एक शिपिंग कंटेनर से इस हेरोइन को बरामद किया गया।
ईरान से आया था कंटेनर
गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि जिस शिपिंट कंटेनर से यह हेरोइन बरामद हुई है, वो ईरान से लाया गया था।
उन्होंने बताया कि इस कंटेनर के आने की हमें खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद से हम अलर्ट पर थे। माल को छिपाने का अपनाया शातिर तरीका आपको बता दें कि इतनी भारी मात्रा में ड्रग्स को हिंदुस्तान लाने का एक शातिर तरीका अपनाया गया था।
डीजीपी के मुताबिक, तस्करों ने मोटी रस्सियों में हेरोइन को लिक्विड फॉर्म में करके छिपाया था। यह लिक्विड हेरोइन बाद में सूख गई। बाद में इसे पैक करके एक्सपोर्ट के लिए भेजा गया।
उन्होंने बताया कि कंटेनर में धाने वाले बड़े बैग को करीब पांच महीने यहां लाया जा चुका था और तभी से यह कंटेनर यही था। फिर हमने शक होने पर जांच की।
इस दौरान पाया कि 395 किलोग्राम रस्सी की गांठों में करीब 90 किलोग्राम हेरोइन छिपाई गई है। शुरुआत में पुलिस को रस्सियों के होने की वजह से शक नहीं हुआ था। इस एक्शन के बाद जांच एजेंसियों ने संबंधित प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि अभी तक ड्रग्स की तस्करी करने वालों की नजर पंजाब और जम्मू कश्मीर के रास्तों पर थी, लेकिन अब गुजरात के रास्ते भी इसकी तस्करी होने लगी है।
गुजरात के समुद्री इलाकों में जांच एजेंसियों की यह कोई नई कार्रवाई नहीं है। इससे पहले भी पिछले कुछ समय से गुजरात के समुद्री तटों से काफी मात्रा में ड्रग्स जब्त की जा चुकी है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com