साउथ की यूनिक स्टोरी के आगे नहीं टिक रहीं बॉलीवुड की रीमेक, बायोपिक और LGBT बेस्ड फिल्में, 2021 की बेस्ट फिल्मों में सिर्फ सूर्यवंशी फ्रेश

साउथ इंडस्ट्री साल दर साल बेहतरीन स्टोरी, डायलॉग वाली यूनीक स्टोरी लेकर आ रही है, जबकि बॉलीवुड पिछले कई सालों से रीमेक, बायोग्राफिकल फिल्मों और LGBT सब्जेक्ट से बंध कर रह गया है। नतीजा की बॉलीवुड की 80 प्रतिशत फिल्में महज इन्हीं जोनर पर बन रही हैं।
लगातार एक ही सब्जेक्ट दिखाकर बॉलीवुड ने अपने दर्शकों को साउथ की तरफ मोड़ दिया है। नई कहानियों की चाह में दर्शकों के अलावा बॉलीवुड फिल्ममेकर्स भी साउथ की ही फिल्मों को रीमेक करके परोस रहे हैं। इससे साबित होता है कि बॉलीवुड में फ्रेश कहानियों और आइडिया की कमी है।
021 की टॉप 5 फिल्मों में 2 बायोपिक, 1 रीमेक और 1 LGBT बेस्ड फिल्म
पिछले साल के रिपोर्ट कार्ड पर एक नजर डालें तो 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दो बायोग्राफिकल फिल्में 83 और बेलबॉटम दूसरे और चौथे नंबर पर हैं। तीसरे स्थान पर मुल्शी पैटर्न की हिंदी रीमेक अंतिम है और पांचवे नंबर पर है LGBT सब्जेक्ट पर बनी चंडीगढ़ करे आशिकी।
इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सूर्यवंशी है जिसे फ्रेश स्टोरी कह सकते हैं। कलेक्शन देखकर साफ है दर्शकों को रीमेक, बायोग्राफिकल फिल्मों से ज्यादा ऑरिजिनल कंटेंट पसंद आ रहा है। वहीं अगर बॉलीवुड की इन फिल्मों की तुलना साउथ की फिल्मों से करें तो नतीजे निराशाजनक मिलते हैं।
ऑरिजिनल और फ्रेश स्टोरी दिखाने वाली साउथ की लगभग हर फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। साउथ की फिल्मों के बेहतरीन कलेक्शन को देखते हुए बॉलीवुड में अब रिस्क न लेते हुए उन्हीं की रीमेक फिल्मों पर काम किया जा रहा है। आने वाले सालों में भी कुछ ऐसी ही फिल्में दर्शकों तक पहुंने वाली हैं।
आने वाले सालों में रीमेक परोसेगा बॉलीवुड
फिल्म ऑरिजिनल
विक्रम वेधा- विक्रम वेधा (तमिल)
शहजादा- अला वैकुंठपुरमलो (तेलुगू)
HIT- HIT (तेलुगू)
लाल सिंह चड्ढा- फॉरेस्ट गंप (हॉलीवुड)
रैंबो- रैंबो (हॉलीवुड)
द इंटर्न- द इंटर्न (हॉलीवुड)
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com