पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची टेस्ट भले ही ड्रॉ पर खत्म हुआ हो, लेकिन मैच के आखिरी दिन आखिरी सेशन में जिस तरह का उतार-चढ़ाव देखने को मिला, उसने साबित कर दिया कि क्यों इस खेल का बेस्ट फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट ही।
मैच के चौथे दिन पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 192 रन था, जबकि उसके सामने 506 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट था। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सेंचुरी और अब्दुल्लाह शफीक ने मिलकर पाकिस्तान को ना ही सिर्फ हार से बचाया, बल्कि एक समय ऑस्ट्रेलिया की खटिया खड़ी कर दी थी।
सर विव रिचर्ड्स भी बाबर और रिजवान की पारी के कायल हो गए। सर विव रिचर्ड्सन ने ट्विटर पर लिखा, ‘इन दोनों ने प्रतिभा का असाधारण प्रदर्शन किया। ऐसे खिलाड़ियों के खेल से क्रिकेट वर्ल्ड भी धन्य है।’
बाबर आजम इस मैच में चार रनों से अपने दोहरे शतक से चूक गए। पाकिस्तान ने आखिरी सेशल में जब तेजी से रन बनाने शुरू किए, तो एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव साफ झलकने लगा था।
बाबर आजम के आउट होते ही पाकिस्तान फिर से टेस्ट मैच बचाने की ओर ध्यान देने लगा। आखिरी के 10 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए तीन विकेट और चाहिए थे, लेकिन रिजवान क्रीज पर डटे रहे और सेंचुरी भी पूरी की।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com