भिलाईनगर / सूचना प्रौद्योगिकी के युग में आज हर परिवार को यही चिंता सताती है की अपनी बच्चियों की सुरक्षा कैसे करें। कहीं कोई अपराधी या विकृत मानसिकता का व्यक्ति हमारी बेटी को ऑनलाइन फॉलो तो नही कर रहा। कहीं कोई बदमाश हमारी बेटी को स्कूल में या रास्ते में छेड़ तो नही रहा। ये मोबाइल और कंप्यूटर हमारी बेटियों को गलत राह तो नही दिखा रहे। इन सभी समस्याओं का एक ही समाधान है
– अपनी बेटियों को जागरूक करना और उन्हें यह सीखना की उन्हें हमेशा बुरे लोगों और बुराइयों का दृढ़ता और साहस से विरोध करना है।
दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्री नारायण मीणा के निर्देश अनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार ध्रुव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आई यू सी ए डब्लू) मीता पवार के मार्गदर्शन में दुर्ग जिला पुलिस की महिला रक्षा टीम इस दिशा में लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में बुधवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वैशाली नगर में रक्षा टीम ने विद्यार्थियों को ना केवल आत्मरक्षा के गुर सिखाए बल्कि उन्हें अपराधियों के “मोडस ऑपरेंडी” या अपराध करने के तरीकों को विस्तार से समझाया।
रक्षा टीम की प्रभारी इंस्पेक्टर सी तिर्की ने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे बुरी नियत के व्यक्ति लड़कियों को प्रेम जाल में फसाकर उनका शोषण या ब्लैकमेल करते है। युवतियों को यह बताया गया कि अपराध की शुरुआत कैसे और कहां से होती है। उन्होंने बताया कि अपराधियों का शुरुआत में ही दृढ़ता से विरोध करना अत्यंत आवश्यक है। अंत में उन्होंने सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के टिप्स दिए।
सब इंस्पेक्टर संगीता मिश्रा ने विद्यार्थियों को समझाया कि वे अपने परिवार से कोई भी बात ना छुपाएं। लड़कों से दोस्ती करना बुरी बात नहीं है पर इस दोस्ती की कुछ सीमाएं होती है और हर युवती को इन सीमाओं का बोध होना चाहिए। रक्षा टीम के सदस्यों ने सामान्य वस्तुओं जैसे पेन, मोबाइल, बॉटल, बैग, चाबी इत्यादि के उपयोग से आत्मरक्षा के गुर सिखाए।
बालिकाओं को अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस ऐप के उपयोग से वे संकट की स्थिति में केवल एक क्लिक से पुलिस और अपने परिवार को सूचित कर सकते हैं। अभिव्यति ऐप में पैनिक बटन दबाते ही केवल 15 मिनिट में पुलिस टीम उनकी सहायता के लिए पहुंच जाएगी। सभी विद्यार्थियों ने तुरंत अपने मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड किया।
गुड टच बैड टच, साइबर अपराध, घरेलू हिंसा, ट्रैफिक नियम आदि अन्य विषयों की जानकारी दी गई। प्रिंसिपल संगीता सिंह बघेल ने दुर्ग पुलिस और रक्षा टीम का आभार व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, संयमित व्यवहार करने और बुराई का डटकर मुकाबला करने के लिए प्रेरित किया।
स्थानीय पार्षद स्मिता डोडके, न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर की अध्यक्ष भावना पांडेय, नीलू लिमेश, शाला विकास समिति के सदस्य, शाला के शिक्षकगण एवं रक्षा टीम के सदस्य उपस्थित थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com