CSK के सबसे महंगे बिके दीपक चाहर का दावा- धोनी एक रुपये भी नहीं लेते अगर उनके हाथ में होता

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने तेज गेंदबाज ऑलराउंडर दीपक चाहर पर दिल खोलकर नोट लुटाए और 14 करोड़ में इस गेंदबाज को वापस टीम में शामिल कर लिया। दीपक को सीएसके ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया था, लेकिन साथ ही फ्रेंचाइजी टीम ने यह सुनिश्चित किया कि यह खिलाड़ी उनके हाथ से फिसले नहीं। 29 साल के इस स्टार क्रिकेटर ने दावा किया है कि अगर टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में होता तो वह सीएसके से एक रुपये भी नहीं लेते।
चाहर मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स जैसी फ्रेंचाइजी टीमें उनको खरीदने की लाइन में लगी थीं, लेकिन सीएसके ने अंत में 14 करोड़ रुपये की बोली के साथ बाजी मार ली। स्टार स्पोर्ट्स पर चाहर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी की सफलता को पैसे से नहीं आंकना चाहिए।
जब मैं 10 लाख और 80 लाख रुपये में खेल रहा था, तब भी मेरा उद्देश्य टीम के लिए बैट और बॉल से योगदान देना था। हां, सीएसके ने मुझ पर फिर से भरोसा दिखाया है, लेकिन माही भाई ने 2018 में मुझ पर जो भरोसा दिखाया था, वह मेरे लिए उस समय बड़ी जिम्मेदारी थी। मैंने इस फ्रेंचाइजी टीम के साथ खेलने में लुत्फ उठाया है।’
सीएसके ने धोनी, रविंद्र जडेजा, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन करने का फैसला लिया था। जडेजा को 16 करोड़, धोनी को 12 करोड़, मोईन अली को 8 करोड़ और गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया। चाहर ने आगे कहा, ‘मुझे पता था कि सीएसके मुझ पर बोली लगाएगा ऑक्शन में, लेकिन आप को कुछ चीजें नहीं पता होती हैं। अगर यह धोनी के हाथ में होता, तो वह इस फ्रेंचाइजी टीम से एक रुपये भी नहीं लेते। सीएसके ने उनसे पहला रिटेंशन लेने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने दूसरा रिटेंशन लिया।’
चाहर बोले, ‘अगर इस साल मेरी जिम्मेदारी की बात है तो मैं वही कोशिश करूंगा, जो पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए करने की कोशिश कर रहा हूं। अगर मैं हर मैच में मैच विनिंग प्रदर्शन नहीं भी कर पाया तो अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा।’
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com