उत्तरप्रदेश

कुएं में गिरा प्रेमी, पहुंचा था प्रेमिका से मिलने फिर जो हुआ

यूपी। यूपी के लखनऊ में प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी गहरे कुएं में गिर गया. प्रेमी की चीखने की आवाज सुनकर गश्त कर मौके पर पहुंची पुलिस ने लकड़ी और रस्सी का इंतजाम किया, जिसके बाद युवक को कुएं से निकालकर जान बचाई. यह घटना रात ढाई बजे की है. युवक को कुएं से निकालने में पुलिस को रस्सी डालकर घंटों मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना बिजनौर स्थित माती गांव में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. इस दौरान रात गहरी और अंधेरी होने की वजह से एक कुआं नजर नहीं आया. युवक सीधे कुएं में जा गिरा. इसके बाद वहां से वह चिल्लाने लगा. इस दौरान रात में गश्त कर रहे पुलिस वालों को आवाज सुनाई दी.

पुलिस ने देखा तो कुएं से आ रही थी आवाज पुलिस ने देखा कि किसी के चिल्लाने की आवाज आ रही है तो तुरंत छानबीन की. पुलिस ने देखा कि एक युवक कुएं के अंदर से चिल्ला रहा था. पुलिस ने तुरंत गांव वालों की मदद से रस्सी और एक लकड़ी का इंतजाम किया. इसके बाद रस्सी को कुएं में डाला गया. काफी देर तक कुएं में रहने की वजह से युवक को ठंड लग गई थी. रस्सी के सहारे उसे कुएं से निकाला गया. इससे उसकी जान बचाई जा सकी. कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर के मुताबिक, युवक देर रात माती गांव में किसी से मिलने पहुंचा था. युवक बिजनौर क्षेत्र में रहता है. हालांकि पुलिस की तत्परता से युवक की जान बचा ली गई है. उसको कुएं से सुरक्षित निकाल लिया गया है.


संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button