निगमायुक्त अचानक किसी भी क्षेत्र का दौरा करते है आयुक्त, सघन बस्तियों तक पहुंचकर लेते है जायजा
भिलाईनगर / निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे भिलाई के कोने-कोने में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा माॅर्निंग विजिट के दौरान ले रहे है। जिससे सफाई व्यवस्था में सुधार हो रहा है। सफाई कर्मचारी भी समय पर उपस्थित होकर अपने कार्यो को अंजाम दे रहे है। आयुक्त अचानक कहीं भी किसी भी क्षेत्र में पहुंच रहे है, सफाई और पानी का सघन और तंग गलियों में दौरा कर जायजा ले रहे है।
इस दौरान वे लोगो से फीडबैक भी ले रहे है, जहां कहीं शिकायत प्राप्त होती है उनका वे त्वरित समाधान करने अधिकारियों को निर्देशित कर रहे है। आज आयुक्त् ने संजय नगर सुपेला के कई अंदरूनी बस्ती में सफाई एवं पेयजल का जायजा लिया। उन्होंने नाली सफाई भी देखी और सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया।
आयुक्त के अचानक दौरे को लेकर निचले स्तर से लेकर अधिकारी लेवल में भी सर्तकता नजर आ रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को लेकर आयुक्त डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का जायजा ले रहे है, वहीं उन्होंने सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग देने की अपील भी की है। माॅनिंग विजिट करने से एक प्रकार से सफाई कर्मचारियों का मनोबल भी उंचा हो रहा है और सफाई में तेजी आ रही है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com