careerएजुकेशनकैरियर

इग्नू में कम खर्च में ले सकते हैं दाखिला

इंदिरा गांधी खुला विवि (इग्नू) उच्च शिक्षा का वह संस्थान है, जहां से आप बहुत ही कम खर्च में अपनी रुचि के अनुसार उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। यह बातें टीपीएस कॉलेज इग्नू अध्ययन केन्द्र द्वारा आयोजित ऑनलाइन कैरियर काउसिलिंग सत्र में इग्नू पटना क्षेत्रीय कार्यलय के निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने कही।

उन्होंने कहा की इग्नू देश और विदेशों में अपने केन्द्रों के माध्यम से 250 से अधिक कोर्स सचांलित कर रहा है। उन्होंने ने कहा कि टीपीएस कॉलेज अध्ययन केन्द्र हमारा सबसे अच्छा केन्द्र है। यहां मिल रही सुविधा का लाभ आप सबको उठाना चाहिए। उपनिदेशक डॉ. आसिफ इकबाल ने विस्तार से सभी कोर्स की जानकारी दी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button