भीषण सड़क हादसा, मोटरसाइकिल सवार को बचाने में दो बसों की हुई टक्कर, 10 लोगों की मौत
पाकिस्तान (Pakistan) में एक बेहद ही भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Pakistan) हुआ. पड़ोसी मुल्क के पंजाब प्रांत (Punjab Province) में दो यात्री बसों की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. पंजाब इमरजेंसी सर्विसेज रेस्क्यू 1122 के मुताबिक, एक बस लाहौर (Lahore) से करीब 400 किलोमीटर दूर हसिलपुर (Hasilpur) जा रही थी, जबकि दूसरी बस उल्टी दिशा से आ रही थी. तभी दोनों बसों की जोरदार टक्कर हो गई. ये हादसा सोमवार देर रात हुआ.
राहत एवं बचाव टीम ने कहा, ‘बस्ती भूरी शाह में एक बस के ड्राइवर ने मोटरसाइकिल सवार को बचाने के दौरान वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और दूसरी तरफ से आ रही दूसरी बस को टक्कर मार दी.’ इसने कहा कि बचाव अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद ली. छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मोटरसाइकिल सवार की भी मौत हो गई. पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार (Usman Buzdar) ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया.
डेरा गाजी खान जिले में हुए सड़क हादसे में हुई 30 लोगों की मौत
इससे पहले, जुलाई में भी पंजाब प्रांत में ऐसा ही एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. प्रांत के डेरा गाजी खान जिले में एक राजमार्ग पर एक यात्री बस के एक ट्रक से टकरा जाने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें से 18 लोगों नो मौके पर ही दम तोड़ दिया था. इस घटना में 40 से अधिक लोग घायल हुए थे. अधिकारियों ने बताया कि बस सियालकोट से राजनपुर जा रही थी, तभी वह डेरा गाजी खान जिले के ताउनसा बाईपास के पास सिंधु राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. बस में सवार अधिकतर लोग वे श्रमिक थे, जो ईद-उल-अजहा मनाने के लिए अपने गृहनगर जा रहे थे.
वहीं, पिछले महीने एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि पंजाब प्रांत में 24 घंटे के अंतराल पर एक हजार से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 11 लोगों की मौत हुई. इन हादसों में एक हजार से अधिक लोग घायल भी हुए. पाकिस्तान में अक्सर ही सड़क हादसे होते रहते हैं. इसके पीछे की वजह से पुराने वाहन और ड्राइवरों द्वारा सड़क यातायात नियमों का पालन नहीं करना है. इसके अलावा, खराब सड़कें भी हादसों को दावत देती हैं.