छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

अवैध बैनर-पोस्टर एवं प्रचार सामग्री बीएसपी ने हटवाए…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा इस्पात नगरी की स्वच्छता, सौंदर्य एवं शासकीय सम्पत्ति की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अवैध बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स, होर्डिंग्स तथा प्रचार सामग्री के सख्त कदम उठाते हुए विगत दो दिन में इस्पात नगरी में सफाई करवाई हैं। इसके विरुद्ध विशेष रुप से अभियान चला कर बड़े पैमाने पर सफाई करवाई हैं।

संयंत्र का नगर सेवा विभाग ने स्वच्छ और सुन्दर इस्पात नगरी बनाने की दिशा में जन सहयोग से अपील की है कि इस दिशा में सहयोग करते और जागरूक कदम उठाए। इस्पात नगरी में हर प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक दिवारो, पुल-पुलिया, होर्डिंग्स, बिजली के खम्बो, साईन बोर्ड, सूचना बोर्ड, गार्डन, एटीएम, बाजारों में अव्यवस्थित रुप से अवैध प्रचार सामग्री लगाई जा रही हैं। निरंतर यह संख्या बढ़ती जा रही हैं।

इससे न सिर्फ शहर गंदा, अव्यवस्थित होता है और इन प्रचार सामग्री से दुर्घटनाओं का हमेशा खतरा बना रहता हैं। इस दिशा में संयंत्र प्रबंधन और नगर सेवा विभाग ने अवैध प्रचार सामग्री लगाने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने और कड़ी कार्यवाही करने का विचार किया जा रहा हैं।

बिना अनुमति और अवैध रूप से शासकीय संपत्ति को नुक़सान करने और हानि पहुंचाने की दृष्टि से लगायें जाने वाली अवैध प्रचार सामग्री, वाल पेंटिंग, होर्डिंग्स, बैनर, टैम्पलेट, पोस्टर लगाने वाले संस्थानों/व्यक्तियों पर कार्यवाही करने का विचार कर रही हैं।

इस अभियान और कार्यवाही के तहत पहले भी चेतावनी और सूचना प्रचारित की जा चुकी है। इस अभियान के अंतर्गत नगर सेवाएँ विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा बार बार मुख्य मार्गों एवं चौक-चौराहों से बड़ी संख्या में अवैध बैनर एवं पोस्टर हटाए जा चुके हैं। इसके बावजूद कतिपय अवांछित लोगों द्वारा शहर के अनुशासन को बिगाड़ने का बार-बार प्रयास किया जा रहा हैं।

विगत दिनों हटाये गये अवैध प्रचार सामग्री के बाद फिर से कतिपय लोगों द्वारा प्रचार सामग्री लगाई जा रही हैं। भिलाई टाउनशिप एक सुव्यवस्थित एवं योजनाबद्ध नगर है, जिसे वर्षों की मेहनत और योजनागत विकास के माध्यम से आज एक आदर्श औद्योगिक नगरी का स्वरूप मिला है।

यहां की स्वच्छ सड़कें, हरियाली से भरपूर उद्यान, सुव्यवस्थित सेक्टर और साफ-सुथरे सार्वजनिक स्थल न केवल स्थानीय निवासियों के लिए एक आदर्श जीवनशैली प्रदान करते हैं, बल्कि भिलाई की पहचान भी हैं। अवैध प्रचार सामग्री इन मूलभूत व्यवस्था को प्रभावित करने के साथ-साथ सार्वजनिक सौंदर्य को नुकसान पहुंचाती है।

संयंत्र प्रबंधन द्वारा टाउनशिप क्षेत्र में फ्लेक्स, होर्डिंग्स, पोस्टर, वाल पेंटिंग आदि लगाने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश एवं अनुमति प्रक्रिया निर्धारित की गई है। इसके बावजूद कुछ राजनीतिक दल, प्रचारक, श्रमिक संगठन तथा निजी संस्थाएं द्वारा बिना अनुमति के प्रचार सामग्री लगाए जा रहे हैं, जो न केवल नियमों की अवहेलना है बल्कि शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुँचाने वाला कार्य भी है।

सेंट्रल एवेन्यू में सड़क के किनारे बैनर, पोस्टर उचित तरीके से नहीं लगे होने के कारण दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न करते है, इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए संयंत्र प्रबंधन द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी।

अवैध प्रचार सामग्री के साथ-साथ बीएसपी टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में बिना अनुमति निर्माण, अतिक्रमण, शेड निर्माण एवं क्वार्टरों पर कब्जा जैसी गतिविधियों पर भी सख्ती बरतते हुए कड़ी कार्यवाही की जा रही है। संयंत्र प्रबंधन की संपत्ति का किसी भी प्रकार का दुरुपयोग, व्यावसायिक उपयोग पूर्णतः गैरकानूनी हैं। इस पर प्रबंधन किसी भी समय सख्त कार्यवाही कर सकता हैं।

बीएसपी प्रबंधन आगामी त्यौहारों और उत्सवों को ध्यान में रखते हुए नगरवासियों से सहयोग की अपील करता है कि वे सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने में सहभागिता निभाएँ। किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री लगाने से पहले संयंत्र प्रबंधन से अनुमति प्राप्त करें और नियमों का पालन करें। स्वच्छ, सुव्यवस्थित और अनुशासित इस्पात नगरी के निर्माण में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button