अन्‍यछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

बीएसपी के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में विश्व जनसंख्या दिवस 2025 का आयोजन…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9 में 11 जुलाई 2025 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जेएलएन चिकित्सालय में इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस “सुनियोजित अभिभावकत्व के लिए गर्भधारण के समय और अंतराल का स्वस्थ निर्धारण” थीम पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. एम. रविंद्रनाथ एवं विशिष्ट अतिथिगण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता द्विवेदी, डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ. सौरभ मुखर्जी एवं डॉ. उदय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। इसके पश्चात डॉ. एम. रविंद्रनाथ ने फीता काटकर पोस्टर एवं स्लोगन प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जनसंख्या वृद्धि से संबंधित जागरूकता पर आधारित एक विशेष पैम्फलेट का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में पी.जी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग, श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग तथा अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इन पोस्टरों में जनसंख्या नियंत्रण से जुड़े तथ्य, समाधान और सामाजिक संदेशों को कलात्मक शैली में प्रस्तुत किया गया था।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ.रविंद्रनाथ ने कहा कि,”जनसंख्या वृद्धि देश और विश्व के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुकी है। जब तक हम सभी नागरिक इस मुद्दे पर जागरूक नहीं होंगे, तब तक कोई भी नीति या कार्यक्रम प्रभावशाली रूप से क्रियान्वित नही हो पाएगी। आज का यह आयोजन उसी जन-जागरूकता की दिशा में एक ठोस पहल है”।

इसके उपरांत चिकित्सालय के डीएनबी चिकित्सकों — डॉ. अर्चिता, डॉ. सोनाली, डॉ. अन्नपूर्णा, डॉ. तान्या, डॉ. गीता, डॉ. साधिर, डॉ. श्रद्धा, डॉ. पारुल और डॉ. आकाश द्वारा जनसंख्या जागरूकता विषय पर एक प्रभावशाली स्किट और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने अत्यंत सराहा।

इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस हॉल में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जेएलएन चिकित्सालय, नर्सिंग कॉलेज और अन्य विभागों से बड़ी संख्या में चिकित्सकों, नर्सों एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने भाग लिया। इसी क्रम में पोस्टर एवं स्लोगन प्रदर्शनी, क्विज़ प्रतियोगिता विजेताओं और स्किट प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण डॉ. नीना गुहा ने प्रस्तुत किया एवं जनसंख्या नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभदीप कौर द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हिमानी गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button