chhattisgarhCrimeRAIPURछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

पिता ने खेला खूनी खेल – कहां, क्यों, कैसे…

6वीं मंजिल से लगा दी छलांग

रायपुर – राजधानी रायपुर में पिता ने पहले अपने दो मासूमों की हथौड़े से जघन्य हत्या कर दी। बाद में पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया। पत्नी को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस खूनी खेल के बाद छठवें मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना राखी थाना इलाके के नया रायपुर स्थित सेक्टर 27 की है। पंचायत विभाग के भृत्य के पद पर पदस्थ झंकार भास्कर ने बीती रात खुनी खेल खेला। पहले अपने बच्चों पर हथौड़े से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

7 वर्षीय परी भास्कर और 3 वर्षीय अंशु भास्कर की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी सुक्रिता भास्कर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जो जिंदगी-मौत से जूझ रही है।  बच्चों और पत्नी पर हमला करने के बाद छठवें मंजिल से कूदकर झनकार भास्कर ने की आत्महत्या कर ली। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

सुसाइड नोट में पत्नी के ताने देने की बातों को जिक्र है। विगत कुछ माह पहले आफिस स्टॉफ पिकनिक मनाने गए थे। लौटने के दौरान स्टाफ के एक मेंबर की मौत रेलवे स्टेशन परिसर में हुई थी. इस मामले में पुछताछ के लिए पुलिस झनकार को तलब करती थी। झनकार का भाई भी पत्नी के हत्या के मामले में जेल में है, यही ताना का मुख्य वजह था। उसकी पत्नी के साथ कहासुनी हुई। संभवत डिप्रेशन में आकर इतना बड़ा कदम उठाया और अपने दो मासूम बच्चों की हत्या करके खुद छठी मंजिल से छलांग लगा दी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और पढ़े देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी खबरें।

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.

Related Articles

Back to top button