शातिर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़: नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, 10 बाइक, 3 मोबाइल और 2 साइकिल जब्त…

रायगढ़/तमनार। रायगढ़ जिले की तमनार पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 बाइक, 2 रेंजर साइकिल और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह गिरोह रायगढ़, छाल, पूंजीपथरा समेत ओडिशा राज्य तक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
कैसे हुआ गिरोह का खुलासा?
-
पुलिस को लगातार बाइक चोरी की शिकायतें मिल रही थीं।
-
तमनार थाना प्रभारी ने एक विशेष टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों और तकनीकी जांच के माध्यम से आरोपियों को ट्रैक किया।
-
जांच में पता चला कि यह गिरोह सुनसान इलाकों से वाहन चुराकर उन्हें अलग-अलग जिलों और सीमावर्ती राज्यों में बेच देता था।
-
एक नाबालिग भी गिरोह का हिस्सा था, जो बाइक चोरी कर उन्हें छुपाने का काम करता था।
ये गाड़ियां हुईं जब्त
-
डेस्टिनी स्कूटी
-
बजाज डिस्कवर
-
हीरो स्प्लेंडर
-
एचएफ डीलक्स
-
होंडा लिवो
-
2 रेंजर साइकिल
-
3 स्मार्टफोन
पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
-
तमनार थाना पुलिस, तकनीकी शाखा और मुखबिर तंत्र की मदद से कम समय में गिरोह को दबोचने में सफल रही।
-
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गिरोह के और कौन-कौन सदस्य हैं और चोरी की कितनी और वारदातें इनके नाम दर्ज हैं।
आम जनता से अपील
-
पुलिस ने आम नागरिकों से आग्रह किया है कि अपने वाहन में लॉक सिस्टम मजबूत रखें और सीसीटीवी कैमरा का उपयोग करें।
-
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत नजदीकी थाना में दें।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे