chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़बालोद

शराब पार्टी में मचा हंगामा : दोस्तों ने किया दोस्त का कत्ल, शव को रेत में दफनाया, जाने पूरा मामला…

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तीन जिगरी दोस्तों ने शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद अपने ही दोस्त यशवंत नेताम की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को खेरूद नदी के किनारे रेत में दफना दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मौके से अधनग्न अवस्था में शव बरामद किया गया है।

शराब पार्टी में मचा हंगामा, गाली-गलौज के बाद उतारा मौत के घाट

  • घटना 6 अप्रैल रविवार की है

  • यशवंत नेताम अपने तीन दोस्तों मनीष, साहिल और ईमन के साथ सिकोसा भट्ठी से शराब लाकर खेरूद नदी किनारे पार्टी कर रहा था

  • पार्टी के दौरान किसी बात पर विवाद बढ़ा, फिर गाली-गलौज होने लगी

  • नशे में धुत तीनों दोस्तों ने मिलकर यशवंत का गला दबाकर हत्या कर दी

हत्या के बाद शव को रेत में दबाया, फिर दोबारा गाड़ा

  • हत्या के बाद शव को वहीं नदी किनारे रेत में दफना दिया गया

  • अगले दिन जब नशा उतरा, तो आरोपियों को डर सताने लगा

  • बदबू आने पर किसी को शक न हो, इसलिए शव को निकालकर दूसरी जगह फिर से दफना दिया

गुमशुदगी से खुला राज, पूछताछ में उगला सच

  • यशवंत के घर न लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई

  • पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की

  • कड़ाई से पूछने पर तीनों ने जुर्म कबूल कर लिया

  • राजस्व, पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को निकाला गया

  • पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया, मामले की जांच जारी है

दोस्ती का खून: नशे में चूर युवाओं की वहशत ने छीनी एक जान

  • यह घटना युवाओं में बढ़ते नशे और हिंसा की प्रवृत्ति को उजागर करती है

  • मौज-मस्ती में की गई शराब पार्टी ने एक परिवार को उजाड़ दिया

  • पुलिस ने चेतावनी दी है कि नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button