
IDBI Bank Recruitment 2025: अगर आप बैंक की नौकरी (Sarkari Naukri) तलाश रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. IDBI बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिन उम्मीदवारों के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आईडीबीआई बैंक 7 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर रही है.
आईडीबीआई बैंक के इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 119 पदों पर बहाली की जाने वाली है. जो कोई भी आईडीबीआई बैंक में नौकरी पाने का मन बना रहे हैं, तो 20 अप्रैल तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
आईडीबीआई बैंक में इन पदों पर होगी बहाली
डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) ग्रेड D- 8 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) ग्रेड C- 42 पद
मैनेजर ग्रेड B- 69 पद
आईडीबीआई बैंक में नौकरी पाने की योग्यता मानदंड
आईडीबीआई बैंक के इस भर्ती के लिए जो कोई भी इन पदों के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
आईडीबीआई बैंक में फॉर्म के लिए देना होगा शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1050 रुपये
अनुसूचित जाति/जनजाति उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 250 रुपये
भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS या मोबाइल वॉलेट के माध्यम से किया जा सकता है.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
IDBI Bank Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
IDBI Bank Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
आईडीबीआई बैंक में ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन एक मल्टी लेवल प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा. इसमें निम्नलिखित प्रोसेस शामिल है.
प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग (आयु, योग्यता, अनुभव आदि के आधार पर)
डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन
चयनित उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और/या पर्सनल इंटरव्यू (PI) के लिए बुलाया जाएगा.
चयन पूरी तरह से योग्यता और अनुभव के आधार पर होगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे