पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ने महिला एवं बच्चों से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा की….

दुर्ग – पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के द्वारा आज दिनांक को अपने कार्यालय के सभागार कक्ष में महिला एवं बच्चों से संबंधित प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुर्ग, बेमेतरा जिलों के महिला एवं बच्चों से संबंधित लंबित अपराधों की समीक्षा की गई।
पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, साक्ष्यों का समुचित संकलन किया जाए, संवेदनशील मामलों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। विशेष रूप से ITSSO पोर्टल में महिला एवं बाल अपराधों की नियमित अपडेट पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
बैठक में दुर्ग जिले से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी आई.यू.सी.ए.डब्लू श्रीमती पद्मश्री तंवर, बेमेतरा से डीएसपी आई.यू.सी.ए.डब्लू श्रीमती कौशल्या साहू एवं डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू उप निरीक्षक राज कुमार प्रधान उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे