
भिलाई- उन्नत स्वचालन और अत्याधुनिक नियंत्रण प्रणालियों से सुसज्जित भिलाई इस्पात संयंत्र की 0.9 मिलियन टन मापित क्षमता वाली मोडेक्स यूनिट, बार एवं रॉड मिल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपने उत्कृष्ट कीर्तिमानों को जारी रखते हुए एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर अर्जित किया।
संयंत्र ने अपने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य 1.0 मिलियन टन को पार कर एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की। 29 मार्च 2025 को तृतीय पाली में बीआरएम की टीम ने इस अत्यंत चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को सामूहिक प्रयास से पहली बार प्राप्त किया। इसके साथ ही, 1.0 मिलियन टन के डिस्पैच के माध्यम से भी एक ऐतिहासिक सफलता दर्ज की गई।
कीर्तिमानों की इस शृंखला में, पाली प्रबंधक परिमल एवं नारायण के नेतृत्व में 1 अप्रैल 2025 को रात्रि पाली में 20 एमएम टीएमटी बार का 1528 टन (742 बिलेट) उत्पादन कर सर्वश्रेष्ठ पाली उत्पादन का कीर्तिमान भी स्थापित किया गया।
सुरक्षा सर्वोपरि के मूल मंत्र के साथ, बार एवं रॉड मिल ने उत्पादकता उत्कृष्टता की इस यात्रा में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं।
व्यावसायिक क्षेत्र में भी सुदृढ़ प्रदर्शन करते हुए बीआरएम ने अनेक चुनौतीपूर्ण प्रोफाइल रोल कर अपनी उत्पाद श्रंखला को निरंतर समृद्ध किया है। 1.0 मिलियन टन उत्पादन का यह मील का पत्थर न केवल संयंत्र की तकनीकी क्षमता को दर्शाता है, बल्कि बाज़ार में इसकी सुदृढ़ स्थिति को भी प्रमाणित करता है। बीआरएम, मूल्य-वर्धित उत्पादों के माध्यम से बाजार की बढ़ती माँग को पूरा करने की अपनी क्षमता को सिद्ध कर रहा है।
कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए.के. चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) बी.के. गिरी, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) प्रवीण निगम, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) आर.के. श्रीवास्तव, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरुण कुमार,
मुख्य महाप्रबंधक (एमडब्लूआरएम) एम.के. गोयल तथा संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने 02 अप्रैल 2025 को बीआरएम पहुँचकर इस ऐतिहासिक उपलब्धि हेतु संपूर्ण टीम को बधाई दी। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार एवं विभाग प्रमुख योगेश शास्त्री, मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) ने केक काटकर समस्त टीम के साथ इस उपलब्धि का उत्सव मनाया।
इस अवसर पर राकेश कुमार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टीम द्वारा प्रदर्शित समर्पण और प्रतिबद्धता सराहनीय है। उन्होंने सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए समयबद्ध मैंटेनेंस पर जोर दिया, जिससे ब्रेकडाउन की संभावनाओं को न्यूनतम किया जा सके। उपस्थित कार्यपालक निदेशकगण ने भी सभी कार्मिकों को इस उपलब्धि हेतु बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
विभाग प्रमुख योगेश शास्त्री ने इस उपलब्धि पर संपूर्ण बीआरएम टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता संयंत्र के इतिहास में एक गौरवशाली क्षण है, जो हमारे समर्पण, कड़ी मेहनत और नवाचार को दर्शाता है। यह उपलब्धि संचालन से लेकर प्रबंधन तक, संपूर्ण कार्यबल के अथक प्रयासों का प्रमाण है।
टीम बीआरएम ने दक्षता बढ़ाने, गुणवत्ता मानकों को उन्नत करने और उत्पादन क्षमता के विस्तार हेतु निरंतर प्रयास किया है। उन्होंने प्रबंधन समूह, कर्मचारियों, यूनियन एवं सहयोगी विभागों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता हर एक कार्मिक के योगदान का परिणाम है।
योगेश शास्त्री ने पूरी टीम को आगामी लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रेरित करते हुए उच्च प्रबंधन को आश्वस्त किया कि बीआरएम तकनीकी उन्नति पर केंद्रित रहते हुए ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने हेतु संकल्पित रहेगा तथा वैश्विक बुनियादी ढाँचे और विनिर्माण क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता रहेगा।
इस अवसर पर महाप्रबंधकगण सच्चिदानंद त्रिपाठी, आशीष, शाश्वत महंती, समीर पाण्डेय, शिखर तिवारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कार्मिकों को बधाई प्रेषित की।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे