
सहकारी बैंक दुर्ग के ऋण उप समिति की बैठक सम्पन्न
दुर्ग / कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में 01 अप्रैल 2025 को ऋण उप समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप पंजीयक सहकारी संस्थाएँ दुर्ग के संचालक सदस्य अकोश मिश्रा, उप संचालक कृषि संदीप भोईएवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग के सचिव के एस. के. जोशी उपस्थित थे।
बैठक में कुल 480 प्रकरणों का राशि 4933.68 लाख ऋण स्वीकृत की गयी। जिसमें खाद व्यवसाय हेतु नगद साख सीमा 305 समितियों के लिए राशि 4139.00 लाख, अकृषि ऋण के अंतर्गत व्यक्तिगत एवं संस्थागत नगद साख सीमा वर्ष 2025-26 के 2 प्रकरण में राशि 425.00 लाख उपभोक्ता व्यवसाय हेतु नगद साख सीमा 71 समितियों का राशि 122.50 लाख की नगद साख सीमा स्वीकृत की गई।
गौपालन हेतु नवीन केसीसी साख सीमा चर्ष 2025-26 के लिए 37 प्रकरणों में 62.30 लाख. गोल्डन क्रेडिट कार्ड अंतर्गत नगद साथ सीमा नवीन एवं नवीनीकरण के 10 प्रकरण में राशि 50 लाख, मध्यकालीन व्यक्तिगत ऋण के 5 प्रकरण में राशि 37.45 लाख, गौपालन हेतु केसीसी साख सीमा नवीनीकरण के 14 प्रकरणों में 28.60 लाख, दीर्घावधि कम्बाईन हार्वेस्टर ऋण के प्रकरण में राशि 28.00 लाख, स्वयं सहायता समूह के 10 प्रकरण में राशि 12.70 लाख, मध्य कालीन नार्मल ऋण के 4 प्रकरण में राशि 6.95 लाख, फसल ऋण किसान क्रेडिट कार्ड पूरक साख सीमा वर्ष 2024-25 से 2026-27 तक 11 प्रकरणों की राशि 5.24 लाख,
उद्यानिकी फसल टमाटर ऋण केसीसी साख सीमा वर्ष 2025-26 का 5 प्रकरणों में 4.44 लाख, कुक्कुट पालन हेतु केसीसी साख सीमा वर्ष 2025-26 के लिए नवीनीकरण के 1 प्रकरण में राशि 3.00 लाख मत्स्य पालन हेतु केसीसी साख सीमा वर्ष 2025-26 के लिए नवीनीकरण के 1 प्रकरैण में राशि 3.00 लाख, कुक्कुट पालन नगद साख सीमा वर्ष 2025-20 के लिए नवीनीकरण के 1 प्रकरण में राशि 3.00 लाख, बकरी पालन नवीनीकरण के प्रकरण में राशि 1.50 लाख तथा बकरी पालन के 1 नवीन प्रकरण में 1.00 लाख राशि की स्वीकृति दी गयी।
सेवा सहकारी समितियों के खाद व्यवसाय हेतु नगदी साख सीमा स्वीकृत करने के संबंध में दुर्ग जिले की 10, बालोद जिले की 21 एवं बेमेतरा जिले की 29 कुल 60 समितियों का एनडीआर (नेट डिस्पोजल रिसोर्स) 50 लाख से अधिक ऋणात्मक होने के कारणों का पता लगाकर आगामी ऋण उप समिति की बैठक में प्रस्तुत करने हेतु प्राधिकृत अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
गबन-धोखाधड़ी एवं ऋण असंतुलन के प्रकरणों में 8 दोषी कर्मचारियों पर बैंक कर्मचारी सेवानियम अनुसार सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई है एवं उक्त प्रकरणों में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय स्थगन आदेश को समाप्त करने हेतु बैंक द्वारा वाद दायर किया गया है। बैठक में बैंक अधिकारी सुश्री कुसुम ठाकुर एवं विपणन अधिकारी हृदेश शर्मा उपस्थित रहे।
मृतक के परिजन को मिली आर्थिक सहायता
दुर्ग / कलेक्टर अभिजीत सिंह ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कौही तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी मनोज कुमार साहू की विगत 10 अगस्त 2022 को नाले में बह जाने से मृत्यु हो गयी थी।
इसी प्रकार उरला तहसील भिलाई 03 जिला दुर्ग निवासी रवि साहू की विगत 15 जुलाई 2022 को नहाते समय पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। वार्ड नंबर 37 गंजपारा तहसील व जिला दुर्ग निवासी शेखर सोनकर की विगत 19 मार्च 2024 को करंट लग जाने से मृत्यु हो गई थी। प्लॉट न. 20 देवांशी नगर धनोरा जिला दुर्ग निवासी प्रीतबाई की विगत 17 अप्रैल 2023 को आग में जल जाने से मृत्यु हो गई थी।
कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. मनोज कुमार के पिता नंदलाल साहू को, स्व. रवि साहू के पिता गणेश राम साहू को, स्व. शेखर सोनकर की पत्नी श्रीमती कौशिल्या बाई सोनकर को एवं स्व. प्रीतबाई की पुत्री विद्या रात्रे को 4–4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका पद हेतु आवेदन 18 अप्रैल तक आमंत्रित
दुर्ग / परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 के अंतर्गत 06 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं 09 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन 04 अप्रैल से 18 अप्रैल तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई-01(जुनवानी चिखली मुख्य मार्ग जुनवानी भिलाई) में कार्यालयीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा जमा किया जा सकता है।
निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे। नगर पालिक निगम भिलाई के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 के खम्हरिया भांटा, वार्ड क्रमांक 28 के प्रेमनगर-2 उडियापारा, वार्ड क्रमांक 31 के मदर टेरेसा नगर, वार्ड क्रमांक 25 के इंदिरा आवास, वार्ड क्रमांक 21 के ढांचा भवन कुरूद, वार्ड क्रमांक 59 के सेक्टर-05 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और वार्ड क्रमांक 01 के खम्हरिया भांटा,
वार्ड क्रमांक 22 के गौडपारा कुरूद, वार्ड क्रमांक 35 के डूंडेरा-द, वार्ड क्रमांक 36 के डूंडेरा, वार्ड क्रमांक 28 के प्रेमनगर-2 उडियापारा, वार्ड क्रमांक 31 के मदर टेरेसा नगर, वार्ड क्रमांक 25 के इंदिरा आवास, वार्ड क्रमांक 21 के ढांचा भवन कुरूद, वार्ड क्रमांक 59 के सेक्टर-05 में आंगनबाड़ी सहायिका के आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन के लिए अर्हताएं- आवेदिका की आयु 18-44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 1 वर्ष या अधिक सेवा अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता, सहायिका, सह सहायिका, संगठिता को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना नियुक्ति प्रक्रिया की सूचना जारी होने की तिथि से की जाएगी।
सेवा की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होगी। गणना में पूर्ण होने वाले माह की अंतिम तिथि ली जाएगी। आवेदिका उसी ग्राम की स्थाई निवासी होना चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। शहरी क्षेत्रों में आवेदिका उसी वार्ड की निवासी होना चाहिए।
निवासी होने के प्रमाण में- ग्राम की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज एवं नगरी क्षेत्र होने पर संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके कमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जाए अथवा ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायों में वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड एवं ग्राम में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा।
एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-02 के अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु आवेदन 15 अप्रैल तक आमंत्रित
दुर्ग / परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-02 के अंतर्गत 08 नवीन केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन 15 अप्रैल तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई-02 नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा भिलाई 3 में कार्यालयीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।
नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 30 के आंगनबाड़ी केन्द्र शिव चौक उरला, वार्ड क्रमांक 40 के आंगनबाड़ी केन्द्र स्कूल पारा गनियारी, वार्ड क्रमांक 37 के आंगनबाड़ी केन्द्र हरिजन मोहल्ला सिरसाकला, वार्ड क्रमांक 09 के आंगनबाड़ी केन्द्र शीतला पारा भिलाई 03, वार्ड क्रमांक 06 के आंगनबाड़ी केन्द्र हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी उमदा,
वार्ड क्रमांक 02 के आंगनबाड़ी केन्द्र बगीचा पारा हथखोज, वार्ड क्रमांक 17 के आंगनबाड़ी केन्द्र देवनगर जामुल और वार्ड क्रमांक 14 के आंगनबाड़ी केन्द्र दीनदयाल अटल आवास जामुल में आंगनबाड़ी सहायिका के आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन के लिए अर्हताएं- आवेदिका की आयु 18-44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
1 वर्ष या अधिक सेवा अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता, सहायिका, सह सहायिका, संगठिता को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होना चाहिए, जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। निवासी होने के प्रमाण में- वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज एवं नगरीय क्षेत्र होने पर संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके कमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जाए अथवा वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा। आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
राज्य स्तरीय चयन ट्रायन का आयोजन 21 से 27 अप्रैल तक
दुर्ग / रायपुर जिले में संचालित आवासीय खेल अकादमी हॉकी (बालक/बालिका) तीरंदाजी (बालक/बालिका) तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 से संचालित की जाने वाली आवासीय खेल के नवीन प्रवेश हेतु खेल अकादमी संचालन नियम 2014 के अनुसार राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 21 से 27 अप्रैल तक किया जाएगा।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक से मिली जानकारी अनुसार तीरंदाजी खेल में (बालक/बालिका) एवं फुटबॉल (बालिका) के लिए 21 से 23 अप्रैल 2025 को कोटा एवं तीरंदाजी एरिना (बालिका छात्रावास) के सामने रायपुर में चयन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। आवेदन की पंजीयन 21 अप्रैल 2025 को, 22 अप्रैल 2025 को शारीरिक दक्षता का परीक्षण और 23 अप्रैल 2025 को कौशल दक्षता का परीक्षण किया जाएगा।
इसी प्रकार हॉकी (बालक/बालिका) और एथलेटिक्स (बालक/बालिका) के लिए 25 से 27 अप्रैल 2025 को कोटा एवं हॉकी स्टेडियम पिच-2 (बालिका छात्रावास) के सामने रायपुर में ट्रायल चयन का आयोजन किया जाएगा। आवेदन पंजीयन की तिथि 25 अप्रैल 2025 को, शारीरिक दक्षता परीक्षण 26 अप्रैल 2025 और 27 अप्रैल 2025 को कौशल दक्षता का परीक्षण किया जाएगा।
उक्त चयन ट्रायल में जिले से 13-17 आयु वर्ग के संबंधित खेल में उपलब्धि धारक 05 बालक एवं 05 बालिका अधिकतम 10 खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। चयन ट्रायल में जिलों से सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों हेतु आवास एवं भोजन की व्यवस्था आयोजन स्थल में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के रविशंकर स्टेडियम दुर्ग स्थित कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे