
दुर्ग – पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुखनंद राठौर, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन (भापुसे) के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रताप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं के मद्दे नज़र रखते हुए पुलिस टीम गठित कर चोरी हुए वाहनों के पतासाजी हेतु अभियान कार्यवाही चलायी गई।
माल-मशरूका एवं आरोपी पतासाजी दौरान वाहन चोरी के दर्ज प्रकरणो के घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, जिसके माध्यम से एक आरोपी बच्चन मानिकपुरी पिता स्व. जोगीदास मानिकपुरी उम्र 25 साल निवासी वार्ड क्र. 39 मुकुंद भवन के नीचे बैजनाथपारा दुर्ग, जिला दुर्ग शिनाख़्ती की गई, जो थाना सिटी कोतवाली दुर्ग का निगरानी बदमाश की सूची में है।
आरोपियों के पता तलाश दौरान मुखबीर की सूचना मिली की आरोपी बच्चन मानिकपुरी एक घर में छीपकर बैठा है जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, जहां एक अन्य आरोपी मिला जिसका नाम पता पूछने पर सुनील कसेर पिता स्व. नरेन्द्र कसेर उम्र 25 साल साकिन शीतला नगर वार्ड क्र. 05 संतोषी मंदिर के पास दुर्ग बताया।
आरोपियों के कब्जे से 04 दो पहिया वाहन कुल जुमला कीमती 80,000/- रू. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी बच्चन मानिकपुरी से पूछताछ करने पर एक अन्य दो पहिया वाहन को चोरी कर केलाबाड़ी दुर्ग में छोड़ देना बताया, जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, उक्त वाहन के स्वामी की जानकारी नहीं होने से पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से) मार्गदर्शन/निर्देशन में वाहन चोरी के रिपोर्ट की जानकारी हेतु जारी सशक्त एप के माध्यम से
जाँच किया गया जो थाना मोहन नगर के अपराध क्रमांक 607/2024 से संबंधित पायी गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक योगेश चंद्राकर, चेतन साहू, आरक्षक केशव कुमार, उत्कर्ष सिंह, विकास तिवारी, प्रशांत पाटनकर, शरद सिंह राजपूत, डुमन साहू, विरेन्द्र महानंद, भेनेश्वर ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे