छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

यातायात पुलिस दुर्ग के पहल पर नगर निगम भिलाई द्वारा सर्विस रोड की धुलाई /सफाई किया गया….

दुर्ग:- जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा दर्शन के लिए डोगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों एवं वाहन चालको के सुरक्षित आवागमन के लिए दिये गये निर्देश पर सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात ) एवं सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में दुर्ग पुलिस द्वारा कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक सुरक्षित कोरिडोर बनाकर रूट निर्धारित किये गये है।

जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से 04 पेट्रोलिंग वाहन तैनात किये गये है, जो लगातार 24 घण्टे 30 मार्च से 06 अप्रैल तक पेट्रोलिंग करेगें। जो पीए सिस्टम के माध्यम से पदयात्रियों को बाएं चलने के निर्देश देते रहेगें और इस मार्ग में किसी प्रकार का अवरूद्ध उत्पन्न नहीं होने देगें।

आज दिनाक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देश पर यातायात पुलिस के आरक्षक विजय शर्मा द्वारा आज नगर निगम भिलाई से संपर्क नेशनल हाईवे सर्विस रोड की सफाई एवं धुलाई करवाया गया, एवं नेशनल हाईवे में कुम्हारी सें पावर हाउस चौक तक हो रहे डामरीकरण कार्य को कुछ दिनों के लिये रोकने कहाँ गया।

साथ ही यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सभी नगर निगम/ नगर पालिका /भिलाई इस्पात संयंत्र को पदयात्रा मार्ग की साफ सफाई, उचित प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था करने पत्राचार किया गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button