छत्तीसगढ़भिलाई

पर्यावरण प्रबंधन विभाग में राजभाषा कार्यशाला संपन्न…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के पर्यावरण प्रबंधन विभाग द्वारा दिनांक 28 मार्च 2025 को मुख्य महाप्रबंधक (पावर फेसिलिटी), राजीव पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन इस्पात भवन, तृतीय तल सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण प्रबंधन) सुश्री उमा कटोच, महाप्रबंधक (पर्यावरण) संजय कुमार, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) सौमिक डे, सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण) सुश्री बित्रा अनुराधा, वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण) मोहित कुमार, कनिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण), अंगद लाल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि राजीव पाण्डेय ने कहा कि, हिंदी समूचे भारत देश को एकता के सूत्र में पिरो कर रखने में सहायक है। हमें हिंदी भाषा पर केन्द्रित आयोजन नियमित रूप से करना है। हम अपने भय, उत्साह और प्रेम आदि मूल भावनाओं का प्रदर्शन अपनी मातृभाषा में ही करते हैं।

पर्यावरण प्रबंधन विभाग में राजभाषा कार्यशाला संपन्न...

‘क’ क्षेत्र के निवासी हम सब की मातृभाषा हिंदी है और हिंदी में कार्यालयीन कामकाज हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य भी है, अतः हमें हिंदी में ही संपूर्ण कार्य करना चाहिए। हिंदी हमारे राष्ट्र की प्रगति में सहायक है। महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण प्रबंधन) सुश्री उमा कटोच ने कहा कि, पर्यावरण प्रबंधन विभाग का अधिकांश कार्य राज्य शासन व केन्द्र शासन के साथ समन्वय में होता है, शासन के साथ पत्राचार पूर्णतः हिंदी में ही होता है। मूल पत्र हिंदी में ही भेजे जाते हैं तथा पत्रोत्तर भी हिंदी में ही दिए जाते हैं।

सर्वप्रथम विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण) एवं विभागीय राजभाषा समन्वय अधिकारी सुश्री बित्रा अनुराधा ने बताया कि, विभाग में अधिकांश कार्य हिंदी में किए जा रहे हैं और हिंदी में शत-प्रतिशत कार्यालयीन कार्य के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने एवं सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी एवं गूगल ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग एवं नोटशीट प्रणाली ‘सैप’ में हिंदी में नोटशीट बनाने का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान पर केन्द्रित प्रतियोगिता का आयोजन किया।

जिसमें प्रथम पुरस्कार राजीव पाण्डेय, मुख्य महाप्रबंधक (पावर फेसिलिटी), द्वितीय पुरस्कार सुरेश कुमार सोनी, जूनियर इंजीनियर, तृतीय पुरस्कार अंगद लाल श्रीवास्तव, कनिष्ठ प्रबंधक तथा प्रोत्साहन पुरस्कार – सुश्री उमा कटोच, महाप्रबंधक प्रभारी एवं ज्ञान सिंह त्रिपुरे, जूनियर इंजीनियर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यालय सहायक सुश्री जॉली सेन ने किया एवं आभार प्रदर्शन विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी सुश्री बित्रा अनुराधा ने किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button