
दुर्ग / छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय रायपुर के निर्देशों के तहत जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग दुबे द्वारा श्रीमती अंजना बंजारे निवासी ग्राम गिरहोला विकासखण्ड धमधा जिला दुर्ग को ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अस्थायी रूप से शासन द्वारा निर्धारित वेतनमान 3500-10000 प्लस ग्रेड वेतन 1100 पर निर्धारित नियम शर्तो के अधीन अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है।
साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा के विवेक पर जनपद पंचायत धमधा जिला दुर्ग में आगामी आदेश पर्यन्त तक अस्थायी रूप से ग्राम पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। ज्ञात हो कि श्रीमती बंजारे के पति डागेन्द्र कुमार बंजारे ग्राम पंचायत सचिव जनपद पंचायत धमधा जिला दुर्ग का 16 दिसम्बर 2021 को आकस्मिक निधन हुआ था। उनके निधन पश्चात् रिक्त पद पर उनकी पत्नी श्रीमती अंजना बंजारे को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे