
दुर्ग – विवरण: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 31.01.2025 को प्रार्थी मोहन लाल जांगड़े पिता स्व. सुकालु राम जांगड़े उम्र 57 वर्ष साकिन ग्राम सिकोला थाना पाटन जिला दुर्ग थाना पाटन आकर चोरी का लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30, 31.01.2025 की दरम्यानी रात में किसी अज्ञात बोर के द्वारा ग्राम सिकोला खार से खेत में पानी पलाने हेतु।
लगे पम्प का केबल वायर को काटकर छीलकर कॉपर एवं सब्बल व ड्रम कीमती 4,500 रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना की जा रही थी, तसंबंध में पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं अति. पुलिस अधीक्षक, (ग्रामीण) जिला दुर्ग अभिषेक झा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन।
जिला दुर्ग अनुप लकड़ा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक अनिल कुमार साहू के कुशल नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा दिनांक 22.03.2025 को ग्राम गस्त पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम रूही में एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 पीएल 4279 को रात्रि में रोक कर चेक करने पर मोटर सायकल के डिग्गी पर हथौड़ी, पेंचिस, आरी पत्ती रखा हुआ व संदेही संदिग्ध होने पर थाना लाकर बारिकी से पूछताछ किया गया।
आरोपी द्वारा थाना अमलेश्वर, पाटन क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री छ.ग. भूपेश बघेल के ग्राम कुरूदडीह स्थित खेत, झीट, अहिवारा, कापसी, भाठागांव, महुदा के खेतों में लगे केबल वायर को रेकी कर काटकर चोरी करना एवं दिनांक 30, 31.01.2025 के रात्रि में ग्राम सिकोला सोनपुर रोड के किनारे 4-5 खेतों के बोर में लगे केबल वायर को पेंचिस से काट कर बोरी कर कॉपर तार को गोलबाजार रायपुर व्यापारी देवेन्द्र देवांगन के पास बेचने के संबंध में बताया आरोपी से मो.सा. क्र. सीजी 04 पीएल 4279 कीमती 50,000 रूपये, हथौड़ी, पेंचिस, आरी पत्ती एवं कापर तार बिक्री का नगदी रकम 500 /- रूपये जप्त किया गया।
व्यापारी आरोपी देवेन्द्र देवांगन पिता स्व. पुनीत देवांगन उम्र 30 वर्ष साकिन आदर्श नगर मठपारा थाना टिकरापारा जिला रायपुर से पूछताछ करने पर आरोपी मनोहर मारकंडे से 4-5 बार पुरानी तांबा पीतल खरीदी करना बताया जिसके दुकान से पुरानी तांबा 10 किलो कीमती 6,000 /- रूपये जप्त किया गया कुल जुमला कीमती 56,500 रूपये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नामा आरोपी :-
1. मनोहर मारकंडे पिता विदेशी मारकंडे उम्र 38 वर्ष साकिन करहीडीह थाना नंदिनी जिला दुर्ग हाल भाठागांव थाना पुरानीबस्ती जिला रायपुर (छ.ग.)
2. देवेन्द्र देवांगन पिता स्व. पुनीत राम देवांगन उम्र 30 वर्ष साकिन आदर्श नगर मठपारा थाना टिकरापारा जिला रायपुर (छ.ग.)
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे