छत्तीसगढ़

रायपुर से भोपाल फ्लाइट नवंबर से, भोपाल – दिल्‍ली व अहमदाबाद चालू

रायपुर से भोपाल फ्लाइट. भोपाल से दिल्ली, रायपुर और अहमदाबाद जाने वालों के लिए खुशखबरी है. इंडिगो एयरलाइंस 31 अक्टूबर से भोपाल-दिल्ली नई फ्लाइट शुरू कर रही है. ये फ्लाइट शाम को उड़ान भरेगी. इस तरह 2 नवंबर से भोपाल-रायपुर के लिए भी नई फ्लाइट संचालित होगी. इसके अलावा भोपाल-अहमदाबाद फ्लाइट को कंपनी ने 4 दिन की जगह पूरे हफ्ते चलाने का फैसला किया है. इसकी शुरुआत भी 31 अक्टूबर से होगी.

एयर इंडिया भी भोपाल-दिल्ली नाइट फ्लाइट को सातों दिन चालू करेगा. एयरलाइन की भोपाल-मुंबई मॉर्निंग और ईवनिंग फ्लाइट पहले से ही संचालित हो रही हैं. राजा भोज एयरपोर्ट मैनेजमेंट का कहना है कि सर्दियों का शेड्यूल बाकी दिनों से अलग होता है. इस मौसम में और भी फ्लाइट बढ़ाई जा सकती हैं. एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने शुक्रवार को विंटर शेड्यूल जारी कर दिया. हालांकि अभी तक इस शेड्यूल को 28 अक्टूबर से लागू किया जाता था, लेकिन इस बार इसे 31 अक्टूबर से लागू किया जा रहा है. ये नया शेड्यूल अगले साल 28 मार्च तक लागू रहेगा.

इंडिगो एयरलाइंस का शेड्यूल

शेड्यूल के मुताबिक इंडिगो की 6E- 178/182 दिल्ली-भोपाल-दिल्ली नई फ्लाइट 31 अक्टूबर से शाम 7:20 बजे आएगी और 7:50 बजे वापस दिल्ली रवाना होगी. 6E- 7081/7082 भोपाल-रायपुर-भोपाल फ्लाइट 2 नवंबर से शुरू होगी. यह फ्लाइट हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार सुबह 10:15 बजे रायपुर के लिए रवाना होगी. बाकी दिनों में यह दोपहर 1:35 बजे उड़ान भरेगी.

इस तरह उड़ान भरेंगी एयर इंडिया की फ्लाइट

एअर इंडिया की AI-633/634 मुंबई-भोपाल-मुंबई मॉर्निंग फ्लाइट और AI-631/632 मुंबई-भोपाल-मुंबई ईवनिंग फ्लाइट 31 अक्टूबर से रोज चलेगी. इसी तरह एअर इंडिया की AI-437/438 दिल्ली-भोपाल-दिल्ली ईवनिंग फ्लाइट भी 31 अक्टूबर से 3 दिन की जगह रोज उड़ान भरेगी.

 

Related Articles

Back to top button