careerकैरियररोजगार

Sarkari Naukri: मेडिकल ऑफिसर बनने का शानदार मौका, फटाफट कर दें अप्‍लाई

Sarkari Naukri: मेडिकल सेक्‍टर में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए एक अच्‍छा मौका है.ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के 5248 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है अप्‍लाई

मेडिकल ऑफ‍िसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का एमबीबीएस होना जरूरी है. साथ यही उनके पास जो डिग्री हो वह मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) या नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) से मान्यता प्राप्त संस्थान की होनी चाहिए.

इसके अलावा, उम्मीदवार ने एक साल की रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी की हो. आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है. केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 जनवरी 1993 से पहले और 1 जनवरी 2004 के बाद नहीं हुआ हो. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

कैसे होगा सेलेक्‍शन

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC)के मेडिकल ऑफिसर के लिए उम्‍मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर होगा, जिसमें 200 वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी, और इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.सफल उम्मीदवारों को OPSC के नियमानुसार वेतन दिया जाएगा.

ऑनलाइन करें अप्‍लाई

मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन होंगे. उम्मीदवारों को opsc.gov.in पर जाकर Apply Online विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद, उन्हें मांगी गई जानकारियां भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म जमा करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button