छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

14 दिन और शेष अपना संपत्तिकर जमा करें 18 प्रतिशत ब्याज एवं अधिभार से बचें

भिलाईनगर / भिलाई निगम क्षेत्र के करदाताओ को बिना अधिभार एवं शस्ति शुल्क के टैक्स पटाने 14 दिन शेष है। 14 दिन पश्चात सभी करदाताओं को वर्ष 2024-25 का संपत्तिकर जमा करने पर संपत्तिकर राशि पर 18 प्रतिशत ब्याज एवं 1000 रूपये अधिभार की राशि जमा करनी पड़ेगी। सबके लिए अभी अच्छा अवसर है, संपत्तिकर जमा करने अधिभार एवं ब्याज से बचें।

नगर निगम भिलाई में हितग्राहियों की सुविधा के लिए मुख्य कार्यालय, जोन कार्यालय में संपत्तिकर जमा करने के लिए काउंटर खुले हुए है। आवश्यकता के अनुसार कर्मचारियो को बैठाया गया है। जो स्वः विवरणीय भरने में सहयोग कर रहे है। महापौर नीरज पाल, आयुंक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने सभी संपत्तिकर दाताओ से अनुरोध किये है कि शीध्र से शीध्र अपना बकाया संपत्तिकर की राशि जमा कर एक आदर्श नागरिक बने।

14 दिन और शेष अपना संपत्तिकर जमा करें 18 प्रतिशत ब्याज एवं अधिभार से बचें

संपत्तिकर के माध्यम से ही नगर निगम भिलाई जनता के उपयोग की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाती है।
गौरतलब है कि 31 मार्च के पूर्व नागरिक अपने आवासीय, व्यावसायिक भवनों के संपत्तिकर सहित निगम के अन्य देय कर राशि को जमा करके 1 अप्रेल से लगने वाले 18 प्रतिशत अधिभार तथा एक हजार रूपये शस्ति शुल्क की राशि से बच सकते है।

नागरिको के सुविधा के लिए घर बैठे-बैठे संपत्तिकर जमा करने के लिए भी सुविधा प्रदान की गई है। आनलाईन वेबसाईट https://Chhattishgarhmunicipal.com/nagarnigam/citizen/ में संपत्तिकर बटन पर क्लीक करने पर संपत्तिकर में रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर ओटीपी आयेगा, ओटीपी डालने पर संपत्तिकर का विवरण, डिमांड नोट आदि की जानकारी प्राप्त होगी।

भुगतान में क्लीक करने पर विकल्प के रूप में के्रडिट, डेबिट, नेटबैंकिग, यूपीआई पूछा जायेगा जिस पर क्लीक करने पर भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होगी। साथ ही वेबसाईट से ही भुगतान की रसीद जनरेट होगी, जिसे भवन मालिक प्रिंटकर सुरक्षित रख सकते है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button