छत्तीसगढ़दुर्ग

लुचकि तालाब का महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने किया निरीक्षण, तालाब में अभियान चलाकर सफाई के दिये निर्देश

दुर्ग । नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज महापौर श्रीमती अलका बाघमार द्वारा पार्षद जिंतेंद्र ताम्रकर,पार्षद निलेश अग्रवाल,श्रीमती शशि साहू व अधिकारीयो के साथ लुचकि तालाब पहुँचकर निरीक्षण।इस के दौरान महापौर कहा कि लुचकी तालाब के धार्मिक एवं सामाजिक महत्व के साथ साथ शहर के हृदय स्थल में स्थित होने के कारण यह तालाब बहुत ही महत्त्वपूर्ण है।

लुचकि तालाब का निरन्तर साफ़-सफाई होते रहना चाहिए, साथ ही साथ तालाब के पानी को स्वच्छ रखने हेतु दवाई का छिड़काव करने के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया,महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने वार्ड पार्षद सहित रहवासियों से आग्रह किया किया की तालाब हम सबका है, हम सबको मिलकर तालाब को साफ़ सुथरा और सुंदर रखना है।

उन्होंने कहा जनभागीदारी से ही संभव है।शहर के अन्य निस्तारी तालाबो की भी सफाई योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।उन्होंने नागरिको से की अपील सुघर शहर बनाने के लिए हमें कचरों को डस्टबिन में डालेने और सड़कों व तालाबो पर ना फेंकने की बात कहीं।इस अवसर पर जितेन्द्र ठाकुर,आसिफ़ अली सैय्यद,रजनीश श्रीवास्तव,हेमंत गोयल,नितेश जैन,उमेश गिरी व अलावा वार्डवासी उपस्थित रहें।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button