Jobsजॉबरोजगार

CISF Bharti 2025: सीआईएसएफ में कांस्टेबल की 1161 नौकरियां, 10वीं पास के लिए नौकरी का गोल्डन चांस…..

CISF Bharti 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में नौकरी पाने का गोल्डन चांस है. सीआईएसएफ ने कांस्टेबल/ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती किे लिए ऑनलाइन आवेदन cisfrectt.cisf.gov.in पर पांच मार्च से शुरू हो गया है. इसके लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल है.

इसके तहत सीआईएसएफ में कुक, कॉबलर, टेलर, बारबर, वाशरमैन, स्वीपर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां होंगी. सीआईएसएफ कांस्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के सेलेक्शन प्रोसेस में फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), लिखित
परीक्षा और मेडिकल टेस्ट शामिल है.

CISF Bharti 2025 : सीआईएसएफ में वैकेंसी

कुक-493
कॉबलर-9
टेलर-23
बारबर-199
वाशरमैन-262
स्वीपर-152
पेंटर-2
कॉरपेंटर-9
इलेक्ट्रिशियन-4
माली-4
वेल्डर-1
चार्ज मैकेनिकल-1
एमपी अटेंडेंट-2

 CISF Bharti 2025: शैक्षिक योग्यता

सीआईआईएसएफ में कांस्टेबल/ट्रेड्समैन पदों के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. ध्यान देने वाली बात है कि 10वीं कक्षा तीन अप्रैल 2025 को या उससे पहले पास की होनी चाहिए.

 CISF Bharti 2025: उम्र सीमा

सीआईएसएफ की कांस्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2025को 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

 CISF Bharti 2025: कितनी मिलेगी सैलरी

सीआईएसएफ कांस्टेबल/ट्रेड्समैन को 21700-69,100 रुपये तक प्रति माह सैलरी मिलेगी.

सीआईएसएफ कांस्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती नोटिफिकेशन 2025 

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button