
एनएचएम के विभिन्न पदों की पात्रता सूची जिला कार्यालय और वेबसाइट पर उपलब्ध
नारायणपुर– राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत विभिन्न संविदा पदों की पात्र एवं अपात्र सूची जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय के सूचना पटल या जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूची देख सकते हैं।
इन पदों की सूची हुई जारी
इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जिन संविदा पदों की सूची जारी की गई है, वे इस प्रकार हैं:
- सीनियर नर्सिंग अधिकारी (NMHP)
- प्रोग्राम एसोसिएट (PMDT – TB/HIV)
- डेंटल सर्जन
- आयुष चिकित्सा अधिकारी (RBSK)
- ब्लॉक एकाउंट मैनेजर
- स्टाफ नर्स (NRC और SNCU)
- क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट
- फिजियोथेरेपिस्ट
- नेत्र सहायक, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन
- सचिवीय सहायक (FLA), जूनियर सचिवीय सहायक (PADA), लैब असिस्टेंट
दावा-आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 10 मार्च
यदि किसी अभ्यर्थी को पात्रता सूची में अपने नाम को लेकर कोई आपत्ति है, तो वे 03 से 10 मार्च 2025 के बीच सायं 5:00 बजे तक अपनी दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने के विकल्प:
- स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से
- ऑनलाइन माध्यम (ई-मेल/पोर्टल)
- स्वयं उपस्थित होकर CMHO कार्यालय के एनएचएम, एचआर शाखा कक्ष क्रमांक 11 में जमा कर सकते हैं।
10 मार्च के बाद दावा-आपत्ति मान्य नहीं
CMHO कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि 10 मार्च 2025 के बाद प्राप्त किसी भी दावा-आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को निर्धारित समयसीमा के भीतर अपने दस्तावेज जमा करने की सलाह दी गई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे